बिना CAT क्रैक किए IIM Bangalore के इस कोर्स में पाएं एडमिशन
Jaya Pandey
भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने के लिए कैट या कॉमन एडमिशन टेस्ट स्कोर की जरूरत होती है.
लेकिन आपको यह जाकर हैरानी होगी कि आईआईएम के कई कोर्स में आप बिना कैट क्रैक किए भी दाखिला पा सकते हैं.
इन्हीं कोर्स में से एक कोर्स आईआईएम बैंगलोर का एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट इन मैनेजमेंट यानी EPGP कोर्स है.
यह कोर्स उभरते उद्यमियों और कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे प्रबंधन की बुनियादी बातों की गहरी समझ हासिल कर सकें.
एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट इन मैनेजमेंट 1-2 साल की अवधि का फुलटाइम रेसिडेंशियल एमबीए प्रोग्राम है जिन्हें 5 से 12 साल के इंडस्ट्री एक्सपीरियंस वाले प्रोफेशनल दाखिला ले सकते हैं.
इस कोर्स में फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और एनालिसिस, बिजनेस लॉ, कॉरपोरेट फाइनेंस, मार्केटिंग मैनेजमेंट जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे.
इस कोर्स में दाखिले के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए, साथ ही एक वैध GMAT या GRE स्कोर भी होना चाहिए. इस कोर्स की फीस 30-34 लाख रुपये है.