Oct 10, 2024, 12:45 PM IST

क्या ड्यूटी पर IAS अधिकारी पहन सकते हैं वेस्टर्न ड्रेस? 

Jaya Pandey

IAS की नौकरी को देश की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है. इस पेशे में आपको समाज में बदलाव लाने का पूरा मौका मिलता है.

लेकिन क्या आपके मन में यह सवाल आया कि हमेशा फॉर्मल कपड़ों में दिखने वाले आईएएस अधिकारी क्या ड्यूटी के दौरान वेस्टर्न कपड़े पहन सकते हैं?

सरकारी नियमों में तो आईएएस अधिकारी का कोई तय ड्रेस कोड नहीं होता लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें डीसेंट कपड़े पहनने का निर्देश दिया जाता है.

ट्रेनिंग के दौरान आईएएस अधिकारी को मिले रूल बुक में साफतौर पर लिखा होता है कि वे डीसेंट कपड़े पहनें.

वेस्टर्न ड्रेस भी फॉर्मल हो सकती है इसलिए आईएएस अधिकारी ड्यूटी पर वेस्टर्न ड्रेस पहन सकते हैं, लेकिन यह ड्रेस फॉर्मल और शालीन होनी चाहिए.

महिला आईएएस अधिकारी अधिकतर ड्यूटी के दौरान साड़ी या सलवार सूट और पुरुष आईएएस अधिकारी फॉर्मल कोट पैंट पहने ही नजर आते हैं.

IAS ईरा सिंघल ने कोरा Quora पर जानकारी दी है कि महिला आईएएस अधिकारी जगह और स्थिति के मुताबिक कपड़े पहनती हैं.

आईएएस अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कोर्ट में उपस्थित होते समय फॉर्मल कपड़े पहनें. वहां पुरुषों के लिए टाई या कोट पहनना अनिवार्य माना जाता है.