Sep 8, 2024, 06:02 PM IST
NASA ने दिखाई मंगल ग्रह की खूबसूरत तस्वीरें
Smita Mugdha
नासा का क्यूरियोसिटी रोवर ‘सेल्फी’ ने कुछ समय पहले मंगल ग्रह की तस्वीरें शेयर की थीं.
नासा ने मंगल ग्रह पर सुजी क्रेटर का शानदार नजारा पूरी दुनिया को दिखाने का काम किया था.
इस तस्वीर को नासा के हाई रेजॉल्यूशन कैमरा ने लिया है, जो मंगल की सतह पर हवा और रेतीले स्ट्रक्चर को दिखाती है.
यह तस्वीर मंगल ग्रह के माउंट शार्प के आसपास की है, जो ग्रह पर मौजूद छोटे पहाड़ों के होने की पुष्टि करती है.
यह मंगल ग्रह का ध्रुवीय हिस्सा है जहां बर्फ जमी है और इस हिस्से को टेलिस्कोप के जरिए धरती से भी देखा जा सकता है.
तेज हवाओं को आपने कई बार महसूस किया होगा, लेकिन मंगल ग्रह पर नजारा कुछ ऐसा होता है.
दुनिया भर के पहाड़ अपनी विशिष्टता और खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मंगल ग्रह के ये रंगीन पहाड़ जबरदस्त हैं.
किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसी लग रही यह तस्वीर मंगल ग्रह पर मौजूद सतह की है.
नासा के कैमरे से मंगल ग्रह के इस विहंगम नजारे को देखना वाकई में आम लोगों के लिए अद्भुत अनुभव है.
Next:
B.E और B.Tech में क्या अंतर है?
Click To More..