दुनिया के 6 देश जहां शिक्षकों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
Jaya Pandey
भविष्य की पीढ़ियों को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आज हम आपको बताएंगे कौन से देश अपने टीचर्स को सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं.
लक्समबर्ग अपने टीचर्स को सैलरी देने के मामले में टॉप पर है. वहां उन्हें सालाना औसतन 72 से 75 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इस देश में एजुकेशन को बहुत महत्व दिया जाता है.
कनाडा में टीचर्स को सलाना औसतन 63 से 65 लाख रुपये का वेतन मिलता है. यहां की इकोनॉमी और पब्लिक स्कूलिंग सिस्टम बहुत मजबूत है और शिक्षा के प्रति कनाडा की प्रतिबद्धता स्पष्ट है.
स्विटजरलैंड में शिक्षकों को सालाना 64 से 68 लाख रुपये सैलरी मिलती है. यह देश अपने उच्च शैक्षिक मानकों और बढ़िया वेतन देकर कुशल शिक्षकों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है.
ऑस्ट्रेलिया 62 से 64 साल रुपये के औसत सालाना वेतन के साथ यह सुनिश्चित करता है कि उसके शिक्षकों को बढ़िया पारिश्रमिक मिले. उच्च जीवनयापन की दिक्कतों को समझते हुए यह देश शिक्षकों को बढ़िया सैलरी देता है.
जर्मनी अपने कठिन शैक्षणिक माहौल के लिए जाना जाता है. यहां टीचर्स का सालाना औसतन वेतन 62 से 64 लाख रुपये तक होता है. जर्मनी यह सुनिश्चित करता है कि उसके शिक्षकों को उचित पारिश्रमिक मिले.
नीदरलैंड्स में शिक्षकों को 58 से 60 लाख रुपये औसतन सालाना वेतन मिलता है. बढ़िया पारिश्रमिक पाने वाले शिक्षक इसकी मजबूत शैक्षणिक प्रतिष्ठा में योगदान करते हैं.