दुनिया के 5 लोग जिन्होंने बेहद कम उम्र में पूरी कर ली पीएचडी
Jaya Pandey
पीएचडी का कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. इसे पूरा करने में लोगों को सालों साल लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जिन लोगों से मिलवाने जा रहे हैं उन्होंने बेहद कम उम्र में पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली.
अक्षय वेंकटेश ने 20 साल की उम्र में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की. उनके रिसर्च में काउंटिंग, इक्विडिस्ट्रिब्यूशन प्रॉब्लम इन ऑटोमॉर्फिक फॉर्म और नंबर थ्योरी शामिल थे.
एरिक डोमेन ने 20 साल की उम्र में वाटरलू यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की. उन्होंने कम्प्यूटेशनल ओरिगेमी पर काम किया और प्राचीन इंका लैंग्वेज को भी डिकोड किया.
चार्ल्स होमर हास्किन्स ने 19 साल की उम्र में डॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की. उन्होंने साल 1890 में पीएचडी की थी और 1902 में हार्वर्ड में इतिहास के प्रोफेसर नियुक्त हुए.
जूलियट बेनी ने 19 साल की उम्र में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की है. जूलियट बेनी ने साइकोलॉजी में अपनी पीएचडी कंप्लीट की है और उनका लक्ष्य मेडिकल डॉक्टर बनने का है.
शो यानो ने 18 साल की उम्र में शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रिट्जकर स्कूल ऑफ मेडिसिन से अपनी पीएचडी पूरी की थी. उन्होंने मॉलीक्यूलर जेनेटिक्स और सेल बायोलॉजी से पीएचडी की है.
नॉर्बर्ट वीनर ने 17 की उम्र में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैथ्स में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. इसके बाद वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए.