May 1, 2024, 08:13 PM IST

देश का सबसे बड़ा जमींदार कौन?

Aditya Prakash

ये सवाल लोगों के जेहन में अक्सर आता है कि देश मे सबसे अधिक जमीन किसके पास है.

देश में सबसे अधिक जमीन भारत सरकार के पास है. 

भारत सरकार के पास इतनी भूमि है कि उनमें विश्व के करीब 50 छोटे देश समाहित हो जाएं.

गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम के डेटा के मुताबिक भारत सरकार के पास करीब 15,531 वर्ग किमी जमीन है.

केंद्र सरकार की ये भूमि विभिन्न मंत्रालयों के पास हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेलवे के पास करीब 2929 वर्ग किमी जमीन है.

इसके बाद रक्षा मंत्रालय और कोयला कोयला मंत्रालय का नंबर आता है.

वहीं चौथे नंबर पर करीब 1806 वर्ग किमी जमीन के साथ ऊर्जा मंत्रालय और पांचवें नंबर पर करीब 1209 वर्ग किमी के साथ भारी उद्योग है.