Apr 5, 2024, 07:11 PM IST

ATM से ही बैंक खाते में जमा हो जाएंगे UPI से पैसे, जानें कैसे

Anamika Mishra

अब आप बहुत ही जल्‍द UPI का इस्‍तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट में कैश जमा करा सकते हैं.

अब आपको ATM में पैसे जमा करवाने के लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप UPI का इस्तेमाल करके ATM में पैसे जमा कर सकते हैं.

आपको ATM की स्क्रीन पर UPI/QR Code का ऑप्शन दिखाई देगा.

इसके बाद जब आप इसे स्कैन करेंगे तो आपको बैंक डिटेल्स फिल करनी होंगी.

यानी QR Code स्कैन करने के बाद जब आप UPI PIN डालेंगे तो बैंकिंग डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी.

यहां पर आपसे डिटेल कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा.

एक बार कंफर्म करने के बाद आपके एटीएम मशीन में नकद रखना होगा.

इसके बाद पूरा प्रोसेस वैसा ही होगा जैसा कार्डलेस डिपॉजिट में होता है.