May 9, 2023, 02:28 PM IST

Cancelled Cheque की कहां-कहां पड़ती है जरुरत?

Neha Dubey

कैंसिल चेक का इस्तेमाल लोन लेने के लिए करते हैं.

म्यूचुअल फंड में निवेश के समय ग्राहक की KYC वेरिफिकेशन के लिए कैंसिल चेक देना पड़ता है.

ऑफलाइन PF को लेने के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ कैंसिल चेक देना जरूरी है.

कैंसिल चेक को इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सेवा के लिए भी रजिस्टर करना जरूरी है जिससे बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक  बैलेंस डीडक्ट होता है.

बीमा पॉलिसी के वक्त भी कैंसिल चेक देना बेहद जरूरी है.