Mar 12, 2024, 01:58 PM IST

Virat-Anushka की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग है सपना?  SIP के इस प्लान से होगा पूरा

Smita Mugdha

पिछले कुछ सालों में मिडिल क्लास लोगों के बीच भी फिल्म स्टार्स की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ा है. 

क्या आप भी विराट कोहली -अनुष्का शर्मा या दूसरे स्टार्स की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं? 

डेस्टिनेशन वेडिंग आपका सपना है, लेकिन खर्चे और बजट का सोचकर मन मसोसकर रह जाते हैं. 

अब डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना आसानी से पूरा हो सकता है, क्योंकि लोग अब शादी के लिए भी निवेश करने लगे हैं. 

SIP और म्युचुअल फंड पर औसतन 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है और इसमें निवेश से अपनी शाही शादी का सपना पूरा कर सकते हैं. 

हर महीने 10,000 रुपये आप SIP में डालें और 5 साल तक के लिए रकम निवेश करते रहें, तो ये सपना पूरा हो सकता है. 

5 साल बाद कंपाउंड इंट्रेस्ट के साथ ये पैसा आज के बाजार मूल्य के हिसाब से 25 से 30 लाख तक हो सकता है. इनसे आलीशान शादी का सपना पूरा कर सकेंगे.

आज कल बहुत से युवा जॉब के साथ हर महीने अपनी शादी के लिए कोई न कोई इनवेस्टमेंट जरूर करते हैं. 

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आप अपना बजट, जगह और बाकी चीजें तय करके अपने लिए बेस्ट SIP प्लान ले सकते हैं. 

डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना अब सिर्फ स्टार्स का ही नहीं बल्कि मिडिल क्लास का भी है और ये पूरा भी हो सकता है.  (निवेश का फैसला अपने विवेक से करें.)