Mar 9, 2024, 10:00 AM IST

कितनी अमीर हैं Infosys फाउंडेशन की अध्यक्ष Sudha Murthy, बिजनेस के अलावा क्या करती हैं?

Abhishek Shukla

Infosys की सह संस्थापक सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत हुई हैं.

उनके पास हजारों-करोड़ की संपत्ति है.

सुधा मूर्ति के पास IT कंपनी Infosys के 3.5 करोड़ शेयर हैं.

अगर इनकी मौजूदा मार्केट पर गौर करें तो ये करीब 5,600 करोड़ रुपये होंगे.

BSE पर इन्फोसिस का मौजूदा बाजार भाव 1,616.95 रुपये प्रति शेयर है.

सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति के पास कंपनी के 1.66 करोड़ इक्विटी शेयर हैं.

इन शेयरों की कीमत 2,691 करोड़ रुपये है.

सुधा मूर्ति बेहद सफल राइटर हैं, वे समाजसेवी हैं, उन्होंने दर्जनों किताबें लिखी हैं.

उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.