Dec 14, 2024, 06:50 PM IST

कौन हैं सीमा सिंह, ज‍िन्‍होंने मुंबई में खरीदा 185 करोड़ का पेंटहाउस 

Anamika Mishra

हाल ही में सीमा सिंह ने मुंबई में 185 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा है. 

ऐसे में सभी ये जानना चाहते होंगे आखिर कौन हैं सीमा सिंह और वो क्या करती हैं. 

सीमा सिंह एक भारतीय कारोबारी हैं. वह अल्केम लैबोरेट्रीज नाम की बड़ी दवा कंपनी की मालिकन हैं. 

इस कंपनी का मार्केट कैप 64,278 करोड़ रुपये है. 

मालिकिन होने के नाते सीमा के पास कंपनी के कुल शेयरों का 2.16% हिस्सा है. 

जून 2024 में उन्होंने कंपनी के करीब 0.3% शेयर बेचे थे. इस शेयर को बेचकर उन्होंने करीब 177 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

इन शेयरों की खरीद में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई जैसी बड़ी निवेश कंपनियां शामिल थीं. 

30वें माले पर स्थित यह पेंटहाउस 14,866 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें सभी मॉर्डन सुव‍िधाएं दी गई हैं. 

सीमा सिंह ने इस डील के साथ 9 पार्किंग स्पेस भी ल‍िये हैं. सीमा सिंह मुंबई के सबसे अमीर लोगों की ल‍िस्‍ट में शामिल हो चुकी हैं.