Jul 25, 2023, 06:08 PM IST

कहीं आपको मिला Income Tax का नोटिस फर्जी तो नहीं, ऐसे करें चेक

Manish Kumar

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है.

इसी बीच आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गलत ITR भरने वालों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

वहीं  साइबर क्राइम करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं और मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

साइबर ठगों ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर लोगों को फेक नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

इसलिए हर एक के लिए असली और नकली नोटिस में पहचान करना बेहद जरूरी है वरना आपके साथ भी ठगी हो सकती है.

आयकर विभाग की तरफ से आपको मिला  नोटिस फर्जी है या असली इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-filing पोर्टल पर आना है.

इसके बाद Quick Link  पर जाएं और Authenticate notice/order issued by ITD पर क्लिक करें.

अब आप अपना पैन नंबर, डॉक्यूमेंट टाइप, असेसमेंट ईयर, इश्यू डेट और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP को डालें और वेरीफाई करें.

आपको स्क्रीन पर एक मैसेज  दिखाई देगा जिससे पता चल जाएगा कि आपको मिला नोटिस फर्जी है या असली. अगर आपको मिला नोटिस सही होगा तो उसकी डिटेल मिल जाएगी वरना स्क्रीन पर No Results Found, NO Data और Wrong Data जैसे मैसेज दिखाई देंगे. तब समझ लीजिएगा की आपको मिला नोटिस फेक है.