Advertisement

Viral Video: फिटनेस के लिए बकरे से भिड़ जाता है ये बंदा, देखें किसने किसको दी पटखनी

Viral वीडियो में आप देखेंगे कि यह शख्स अपनी फिटनेस के नाम पर बकरे से सींग उलझा रहा है. नेक ट्रेनिंग के लिए इसने यह तरकीब अपनाई लेकिन यह किसी खतरे से कम नहीं.

Viral Video: फिटनेस के लिए बकरे से भिड़ जाता है ये बंदा, देखें किसने किसको दी पटखनी
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: जब से कोविड पैंडेमिक आया है तब से लोग फिटनेस को बहुत ही गंभीरता से लेने लगे हैं. कभी कोई फिटनेस चैलेंज लेता नजर आता है तो कभी घर में ही किसी न किसी तरीके से एक्सरसाइज करता दिखता है. एक शख्स ने तो फिटनेस के नाम पर बकरे से भिड़ना ही शुरू कर दिया है. सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन उसके लिए आप वीडियो देख सकते हैं. यह शख्स अपनी नेक ट्रेनिंग के लिए अडल्ट बकरे से भीड़ता है. 

इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह KDOT नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे अबतक 5.2 मिलियन व्यू मिल चुके हैं. आप देखेंगे कि बकरा एक चट्टान पर खड़ा है और यह शख्स नीचे खड़ा है. अपनी नेक ट्रेनिंग यानी गर्दन की मसल्स को मजबूत बनाने के लिए यह बकरे के साथ ट्रेनिंग करता है. करीब 20 सेकेंड तक यह शख्स बकरे को रोकने में कामयाब रहता है लेकिन इसके बाद बकरा जोर लगाकर उसे किनारे कर ही देता है.

यह भी पढ़ें: 24 देशों में बैन है यह कुत्ता, ये 8 माने जाते हैं सबसे खतरनाक

इंटरनेट यूजर्स को यह वीडियो बहुत ही मजेदार लग रहा है. वहीं कुछ ऐसे हैं जो इसे किसी खतरें से कम नहीं देख रहे क्योंकि जानवर के जोर और मूड का कोई भरोसा नहीं. क्या पता कब वह मुकाबले की भावना के साथ मैदार में उतर आए और ऐसा जो हो गया तो आप समझ ही सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: ऐसे दौड़ा कुत्ता जैसे लग गया हो करंट, लोगों को आई वीकएंड की याद

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement