Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

VIRAL VIDEO: मालकिन को किस करने के बाद Thank You Baby कहता है यह तोता

वीडियो में आप देखेंगे कि एक क्यूट सा तोता पहले अपनी मालकिन को Kiss करता है. इसके बाद उसे 'थैंक्यू बेबी' कहता है.

VIRAL VIDEO: मालकिन को किस करने के बाद Thank You Baby कहता है यह तोता
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तोते बोलने में कितने तेज होते हैं यह तो आप जानते ही हैं. उनके टैलेंट के जलवे हम पहले भी कई बार सोशल मीडिया में देख चुके हैं. एक बार फिर एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है कि हम आपको न दिखाते तो भला किसके साथ शेयर करते. इस तोते नें इंस्टाग्राम पर धूम मचाई हुई है और लोग इसकी बात सुनकर हैरान भी हो रहे हैं और हंस भी रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि तोता अपनी मालकिन को किस करने के बाद कुछ बोलता है. पहली बार सुनने पर आपको यह समझ नहीं आएगा लेकिन जरा ध्यान से सुनेंगे तो पता चलेगा कि वह किस करने के बाद थैंक्यू बेबी कहता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि एक क्यूट सा तोता पहले अपनी मालकिन को Kiss करता है. इसके बाद उसे 'थैंक्यू बेबी' कहता है. तोते का यह अंदाज देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. तोते का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप देखेंगे कि मालकिन तोते को उसके नाम से बुलाती है जैसे ही तोता अपना नाम सुनता है वह रेलिंग से मालकिन के कंधे पर आकर बैठ जाता है. 

यह भी पढ़ें: इधर हो रही Alia-Ranbir का शादी, उधर जूता चुराई में 6 फुट के लड़के से भिड़ गई सालियां

मालकिन अपना मुंह आगे कर तोते को Kiss करती है. इसके जवाब में तोता भी अपनी मालकिन को Kiss करता है और फिर अपनी मालकिन को थैंक्यू बेबी बोलता है. आप देख सकते हैं कि तोता यह शब्द बार-बार दोहराता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मालकिन ने यह शब्द तोते को कितना रटाया होगा. देखें वीडियो- 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UNILAD (@unilad)


यह वीडियो unilad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और तोते के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे क्यूट बता रहा है तो कोई शरारती कह रहा है.

यह भी पढ़ें:  104 साल की दादी लाईं 100 में 89 नंबर, अपना रिजल्ट देखकर लगाया जोरदार ठहाका

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement