Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Whatsapp Group में बाप ने बेटे को बताया बड़ी गलती, चैट देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

जीतू ने जैसे ही खाना गलत ऑर्डर होने और उसके बाद रिफंड मिलने की जानकारी अपने पापा दी तो पापा ने इसपर इतना मजेदार जवाब दे दिया कि पूरा इंटरनेट उनका फैन हो गया.

Whatsapp Group में बाप ने बेटे को बताया बड़ी गलती, चैट देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर बाप-बेटे की चेट का एक स्क्रिनशॉट है. चेट में पिता अपने बेटे को बुरी तरह रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, हुआ यूं कि जीतू नाम के एक शख्स ने अपने पापा के लिए स्वीगी (Swiggy) से खाना ऑर्डर किया था लेकिन इस दौरान उन्होंने गलती से अपना पता गलत डाल दिया. इसके बाद जीतू ने स्वीगी पर इसकी कंप्लेन डाली और उन्हें रिफंड मिल गया. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही जीतू ने इस बात की जानकारी अपने पापा को दी, उसके बाद तो जो हुआ वह सुनकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

जीतू ने जैसे ही खाना गलत ऑर्डर होने और उसके बाद रिफंड मिलने की जानकारी अपने पापा दी तो पापा ने इसपर इतना मजेदार जवाब दे दिया कि पूरा इंटरनेट उनका फैन हो गया. पापा ने अपने बेटे से कहा, 'तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?' उस पर से सोने पर सुहागा मम्मी के ठहाके लगाने वाले इमोजी ने कर दिया. अब उनकी इस चेट की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें- Bhagwant Mann Marriage: शादी में किस रंग की पगड़ी पहनेंगे भगवंत मान ?

वायरल फोटो खूद जीतू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोस्टेड चिकन खाना चाहता था लेकिन मैं ही रोस्ट हो गया.'

यहां देखें तस्वीर-

फोटो @JituGalani5 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है जिसे अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही यूजर्स इसपर जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जीतू के पिता को स्टैंड अप कॉमेडी ट्राई करनी चाहिए तो कुछ लोग जीतू को सहारा देते हुए भी दिखे. वहीं, एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, आपके पापा इतना बढ़िया टाइप भी कर लेते हैं? इसपर तो जीतू का दर्द दोगुना हो गया. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने ही टाइपिंग सिखाई थी और आज ये मेरे ही खिलाफ इस्तेमाल की गई है.'

फिलहाल पापा का सेवेज रिप्लाई लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Marriage: समारोह में सिर्फ परिवार के लोग होंगे शामिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement