Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WOW: छपरा के मजदूर का बेटा रातों-रात बना करोड़पति, DREAM-11 में जीते दो करोड़

छपरा का एक वैन चालक ड्रीम-11 के माध्यम से रातों-रात करोड़पति बन गया. जानिए पूरी खबर.

WOW: छपरा के मजदूर का बेटा रातों-रात बना करोड़पति, DREAM-11 में जीते दो करोड़

Photo Credit: Zee News

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.' ऐसा लगता है कि इस गाने की लाइन छपरा जिले के एक पिकअप  वैन चालक के लिए ही लिखी गई थी. दरअसर यह पिकअप  वैन चालक आईपीएल (IPL) के मैचों में दिलस्पी रखता है और खाली समय में ड्रीम-11 (DREAM -11) पर टीम भी बना लिया करता है. फिर क्या था 26 मार्च को उसने  ड्रीम-11 पर एक टीम बनाई जिसकी बदौलत वह मिनटों में करोड़पति बन गया. उसके पिता पेशे से मजदूर हैं. खबरों में इस युवक का नाम रमेश कुमार बताया जा रहा है. 

बंगाल में वैन चलाता था युवक
यह युवक बंगाल में रहकर पिकअप वैन चलाता है. बीते मंगलवार उसने ड्रीम-11 पर दाव लगाया. उसने टीम में रबाडा को कैप्टन और शिखर धवन को  उप कप्तान चुना था. मैच के दौरान रबाडा ने तीन विकेट लिए और अन्य चुने हुए खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. फिर क्या था युवक रातों रात करोड़पति बन गया. 

ये भी पढ़ेंः Cyclone Asani: तूफान में बहकर आया सोने का रथ, नहीं पता कहां से पहुंचा भारत

विश्वास करना हुआ मुश्किल
युवक के लिए 2 करोड़ रुपये के मैसेज पर विश्वास करना मुश्किल हो गया. पर जैसे ही उसे नेट बैंकिंग से खाता चेक करके देखा तो इनकम टैक्स का ₹60 लाख काटकर एक करोड़ चालीस लाख रुपया उसके खाते में दिखाया जा रहा था. वह यह  मैसेज देख खुशी से झूम उठा.
कहा ऐसा भी जा रहा है कि जीतने की खबर मिलते ही गांव और परिवार वाले उसे फोन करने लग गए थे. इसके बाद वह अपने परिवार समेत गांव से गायब हो गया है. वहीं गांव के कुछ लोग इस मामले पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ेंः NASA: मंगल ग्रह पर दिखा एलियन के घर का दरवाजा ! क्या है VIRAL फोट का सच?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement