ट्रेंडिंग
लड़की ने अपना पिज्जा बाहर टेबल पर रखा और कुछ काम से अंदर चली गई लेकिन जब तक वह बाहर आई तब तक सारा प्लान ठंडा हो चुका था.
डीएनए हिंदी: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक चिड़िया पार्क में रखा पिज्जा उड़ा ले जाती है. एक या दो स्लाइस नहीं चिड़िया पूरा पिज्जा लेकर उड़ गई थी. बेचारी लड़की जिसका पिज्जा था वह तो वीडियो बनाती ही रह गई और उसका पिज्जा सीगल ले उड़ी. बात दरअसल यह है कि लड़की आराम से पार्क में बैठकर पिज्जा खाना चाहती थी लेकिन उसका प्लान फेल हो गया.
लड़की ने अपना पिज्जा बाहर टेबल पर रखा और कुछ काम से अंदर चली गई लेकिन जब तक वह बाहर आई तब तक सारा प्लान ठंडा हो चुका था. कहते हैं न दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. बस समझिए कि इस पिज्जा पर चिड़िया का नाम लिखा था. वह अपने हिस्सा लेकर फुर्र हो गई.
यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में मिला हजारों साल पुराना कंकाल, सिर पर बाल और तन पर हैं कपड़े
इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हुए जा रहे हैं. कई लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, 'उस पक्षी ने बोला होगा- थैंक्स, मुझे इसी की जरूरती थी. मैं शुक्रिया करती हूं. आप अपने आस-पास के पक्षियों के साथ सही व्यवहार कर रहे हैं.' एक यूजर ने लिखा, 'जब पक्षी पिज्जा लेकर अपने गुट में पहुंचेगा तो बाकी सभी खुशी-खुशी पार्टी करेंगे.' तीसरे यूजर ने इसी तरह की घटना को याद किया और लिखा, 'कुछ ऐसा मेरे साथ भी हुथा था. समुद्र तट के किनारे मैं सैंडविच खा रहा था और एक चिड़िया आकर मेरा सैंडविच उठाकर ले गई थी.'
यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में मिला हजारों साल पुराना कंकाल, सिर पर बाल और तन पर हैं कपड़े
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.