Advertisement

Amazing Love Story: मिलिए बिहार के 'शाहजहां' से, शिवरात्रि के दिन मरी पत्नी की याद में बनवा रहा ढाई करोड़ का मंदिर

Bihar Man Love Story: छपरा निवासी इस व्यक्ति की पत्नी भगवान शंकर की अनन्य भक्त थी. उसकी मौत शिवरात्रि के दिन ही हुई थी. इस कारण पत्नी के स्वर्गवास के बाद उसने उसकी याद में भव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया था.

Latest News
Amazing Love Story: मिलिए बिहार के 'शाहजहां' से, शिवरात्रि के दिन मरी पत्नी की याद में बनवा रहा ढाई करोड़ का मंदिर
Add DNA as a Preferred Source

Bihar Man Love Story: किसी के भी प्यार में कोई बड़ा कारनामा करने की बात आती हो तो उसकी तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से जरूर की जाती है, जिसने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद उसकी याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था. ऐसा ही एक कारनामा बिहार के छपरा जिले में भी एक शख्स कह रहा है, जिसे देखकर लोग उसकी तुलना शाहजहां से करने लगे हैं. यह शख्स अपनी पत्नी के स्वर्गवास के बाद भव्य शिव मंदिर बनवा रहा है, जिस पर अब तक 10-20 लाख रुपये का नहीं बल्कि ढाई करोड़ रुपये का खर्च हो चुका है. इस शख्स के ऐसे अनूठे प्रेम को देखकर लोग भी उनका साथ देने लगे हैं. वे बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए पैसे समेत तमाम तरह का सहयोग दे रहे हैं.

शिवजी की भक्त थी पत्नी
यह अनूठी प्रेमकथा छपरा जिले के मांझी ब्लॉक के गोबराही गांव की है, जहां विजय सिंह अपनी पत्नी रेणु देवी की याद में भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. लोकल 18 की खबर के मुताबिक, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी का निधन शिवरात्रि के दिन हुआ था. रेणु देवी भगवान शंकर की अनन्य भक्त थी और पूरा समय उनकी पूजा-अर्चना में ही जुटी रहती थी. ऐसे में शिवरात्रि के दिन उनका स्वर्गवास होने पर विजय सिंह उनकी याद में शिव मंदिर का ही निर्माण करानी का निर्णय लिया था.

छोटा सा मंदिर बना रहे थे, फिर हुआ ऐसा
विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने छोटा सा मंदिर बनवाने का निर्णय लिया था. जब वे मंदिर का निर्माण कराने लगे तो उनके साथ लोग भी इस काम में सहयोग करने लगे. यह सहयोग पैसे से लेकर हर तरह का था. धीरे-धीरे लोगों से इतना सहयोग मिला कि 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा हो गई. इस पर विजय सिंह ने उस पैसे से भव्य मंदिर बनवाना शुरू कर दिया. 

ऐसा मंदिर बनाएंगे, जिसे देखने आएं लोग
विजय सिंह की इच्छा है कि शिवशक्ति धाम नाम से बन रहे इस मंदिर को इतना भव्य बनाया जाए कि उसे देखने के लिए टूरिस्ट आया करें. उनका कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो इससे गांव का भी भला होगा. टूरिस्ट्स के आने पर वहां लोग दुकान आदि का रोजगार कर पाएंगे, जिससे ग्रामीणों की आय का भी इजाफा होगा. मंदिर की भव्यता के लिए महाराष्ट्र से कारीगर बुलाए गए हैं, जो बेहतरीन क्वालिटी के मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग कर उसे सुंदर बना रहे हैं. मंदिर के साथ ही वेद विद्यालय भी बनाया जा रहा है, जिसमे छोटे-छोटे बच्चों के शिक्षा दी जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement