Advertisement

पृथ्वी पर यहां है मंगल ग्रह जैसी जगह, इसे देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो अपने आप में बहुत विचित्र हैं. कुछ जगह तो ऐसी हैं जो बिल्कुल मंगल ग्रह के जैसी ही होती है. यहां पर वैज्ञानिक भी रिसर्च करते हैं.

सुमित तिवारी | Oct 05, 2025, 08:44 PM IST

1.McMurdo Dry Valley

McMurdo Dry Valley
1

अंटार्कटिका की मैकमर्डो वैलीज ऐसी जगह है जो कि बर्फ से घिरा होने के बावजूद, धरती की सबसे सूखी जगहों में गिना जाता है.   
 

Advertisement

2.नहीं हुई बारिश 

नहीं हुई बारिश 
2

यहां की हवाएं इतनी ठंडी और तेज हैं कि जमीन और बर्फ से नमी पूरी तरह खींच ली जाती है. वैज्ञानिकों का ये मानना है कि यहां लाखों सालों से बारिश और बर्षा नहीं हुई है. 
 

3.अध्ययन के लिए इस्तेमाल

अध्ययन के लिए इस्तेमाल
3

NASA और अन्य अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इस जगह को विशेष रूप से मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों के अध्ययन के लिए इस्तेमाल करते हैं.

4.मंगल के सतही हालात से मेल 

मंगल के सतही हालात से मेल 
4

यहां का वातावरण, तापमान और सूखापन मंगल के सतही हालात से काफी मेल खाते हैं. वैज्ञानिक यहां पर मंगल ग्रह के संभावित जीवन, सूखापन, मिट्टी की संरचना और तापमान सहनशीलता जैसे प्रयोग करते हैं.

5.जीवन

जीवन
5

यहां पाए जाने वाले सूक्ष्म जीव और मिट्टी की संरचना यह बताती हैं कि जीवन कठिन हालात में भी कैसे टिक सकता है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement