Advertisement

Good Luck: महिला को फ्री में मिला सेकेंड हैंड सोफा, घर आया तो गद्दी में से निकले 28 लाख रुपये

महिला कुशन हटा-हटाकर देख रही थी. इस दौरान एक कुशन में उसे करीब 28 लाख रुपये मिले.

Good Luck: महिला को फ्री में मिला सेकेंड हैंड सोफा, घर आया तो गद्दी में से निकले 28 लाख रुपये
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: कहते हैं न ऊपरवाला महरबान हो तो आपके दिन कभी भी फिर सकते हैं. यहां तो हमें गलती से कहीं 10 का नोट तक नहीं पाता और एक महिला को सेकेंड हैंड सोफे में लाखों रुपये मिल गए. यह मामला कैलिफोर्निया का है. यहां एक महिला ने ऑनलाइन सेकेंड हैंड सोफा मंगवाया था. सोफा घर आया तो वह उसे चेक करने लगी. चेक करते हुए तो उसकी लॉट्री ही लग गई.

महिला कुशन हटा-हटाकर देख रही थी. इस दौरान एक कुशन में उसे करीब 28 लाख रुपये मिले. खबरों की मानें तो महिला अपने नए घर के लिए ऑनलाइन फर्नीचर ढूंढ रही थी. इसी दौरान उसे एक वेबसाइट पर दो सोफे और एक कुर्सी दिखी. वेबसाइट पर ये चीजें फ्री मिल रही थीं. महिला ने कहा, पहले मुझे लगा कि यह फेक होगा लेकिन जब मैंने कॉल किया तो पता चला कि फर्नीचर दे रही फैमिली के किसी करीबी की मौत हो गई. इसके बाद वे इस प्रॉपर्टी के पुराने फर्नीचर को निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  सिर पर लगी चोट तो अस्पताल पहुंची बंदरिया, इलाज के बाद आराम भी किया

बातचीत के बाद महिला ने सोफा ऑर्डर कर दिया. सामान घर पहुंचा तो उसने चेक किया और बस इसके साथ ही उसके हाथ एक छिपा हुआ खजाना लग गया. पैसे मिलने के बाद उसने तुरंत फर्नीचर बेच रहे परवार को कॉल किया और पैसे लौटा दिए. महिला ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया. उसका कहना था कि बस भगवान कृपा बनाए रखा. इसके अलावा मुझे कुछ और नहीं चाहिए. पैसे मिलने के बाद परिवार ने महिला को धन्यवाद कहा और साथ ही साथ दो लाख रुपये भी दिए.

यह भी पढ़ें:  ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह, चिड़िया ने चोंच मार-मारकर फोड़ दी सांप की आंख

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement