Advertisement

Viral Video: बॉस का अनोखा बोनस ऑफर, टेबल पर रखे 70 करोड़ कैश, कहा-15 मिनट में जितना गिन सको, सब तुम्हारा!

चीन की एक क्रेन निर्माता कंपनी ने 70 करोड़ रुपये की नकदी टेबल पर रखकर कर्मचारियों से कहा, '15 मिनट में जितना गिन सकते हो, वो तुम्हारा.' इस अनोखी स्कीम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Latest News
Viral Video: बॉस का अनोखा बोनस ऑफर, टेबल पर रखे 70 करोड़ कैश, कहा-15 मिनट में जितना गिन सको, सब तुम्हारा!
Add DNA as a Preferred Source

Viral Video: चीन (China) की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने 70 करोड़ रुपये (11 मिलियन सिंगापुर डॉलर) की नकदी टेबल पर रख दी और कहा, '15 मिनट में जितना गिन सकते हो, वो तुम्हारा!' इस अनोखे बोनस वितरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स भी हैरान हैं.

कैसे हुआ कैश बोनस का यह खेल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 70 मीटर लंबी टेबल पर कैश बिछाया और कर्मचारियों को 30-30 की टीम में बांट दिया. हर टीम को अपने दो प्रतिनिधि चुनने थे, जो 15 मिनट के भीतर जितना पैसा गिन सकें, वो पूरी टीम में बराबर बांट दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत एक कर्मचारी ने 1,00,000 युआन (करीब 12 लाख रुपये) तक गिन लिए, जबकि बाकी भी अपनी किस्मत आजमाने में जुटे रहे.


यह भी पढ़ें: नोएडा से लेकर मेरठ तक हर तरफ छाया है 'Sorry Bubu', वायरल वीडियो देख लोग पूछ रहे-कौन है ये आशिक?


वीडियो हुआ सुपर वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mothership (@mothershipsg)

यह घटना चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर इंस्टाग्राम तक वायरल हो गई. @mothershipsg इंस्टा हैंडल से पोस्ट हुए वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए. इस अनोखे तरीके से बोनस देने का आइडिया कर्मचारियों को न सिर्फ एक्साइटिंग लगा बल्कि यह कर्मचारी संतुष्टि (Employee Motivation) के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement