ट्रेंडिंग
बांग्लादेश से आए इस वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन के इंजन पर यात्रा करता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. वहीं कुछ लोग उसकी हिम्मत और खतरनाक हरकतों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Viral Video: हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh)से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स ट्रेन के इंजन पर लेटकर यात्रा कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं. शख्स की हिम्मत और जोख़िम भरी यात्रा देख, लोग यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है.
वीडियो में दिखा क्या?
यह 21 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rahul_baba_ki_masti_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में शख्स एक चलती ट्रेन के इंजन की छत पर लेटा नजर आता है. वीडियो में शख्स न सिर्फ ट्रेन के इंजन पर यात्रा कर रहा है, बल्कि वह वीडियो भी बना रहा है, जिसमें वह खुद को बताते हुए कहता है, 'मैं बहुत रिस्क लेकर यह वीडियो बना रहा हूं, आप ऐसा मत करना.'
लाइक्स और व्यूज के लिए इतना बड़ा रिस्क ?
गौरतलब है कि ट्रेन तेजी से चल रही है.वीडियो बना रहा शख्स स्पष्ट रूप से यह संदेश दे रहा है कि यह यात्रा पूरी तरह से खतरनाक है लेकिन वह फिर भी इसे कर रहा है. उसकी बातों से ऐसा लगता है कि वह लाइक्स और व्यूज के लिए इस रिस्क को उठा रहा है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में हंसी-मजाक करना शुरू कर दिया. कुछ लोग उसकी हिम्मत को सराह रहे थे, जबकि कुछ लोग उसकी हरकतों को बेहद खतरनाक मानते हुए उसे इस तरह की काम न करने की सलाह दे रहे थे. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.