Advertisement

Viral: 45 फीट गहरे कुएं में डूब रहा था तेंदुआ, गांववालों ने यूं चारपाई की मदद से बचाई जान

गांववाले दहशत में चिल्लाते हुए तेंदुए की मदद को वहां पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि तेंदुआ पानी में तैरने के लिए संघर्ष कर रहा था.

Viral: 45 फीट गहरे कुएं में डूब रहा था तेंदुआ, गांववालों ने यूं चारपाई की मदद से बचाई जान
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: डूबते तेंदुए को बचाने के लिए गांववालों ने अपनी जान दांव पर लगा दी. मामला पुणे के पास एक गांव का है जहां एक तेंदुआ करीब 45 फुट गहरे कुएं में गिर गया. वहां गिरने के बाद उसके पास निकलने का कोई रास्ता नहीं था सो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा. यूं समझिए कि अगर गांववाले तरकीब न लगाते तो वह डूब सकता था. गांववाले दहशत में चिल्लाते हुए तेंदुए की मदद को वहां पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि तेंदुआ पानी में तैरने के लिए संघर्ष कर रहा था.

परेशान गांववालों ने तुरंत महाराष्ट्र वन विभाग और वन्यजीव संरक्षण विभाग को इसकी जानकारी दी. यह इलाका बेल्हे गांव ओटुर वन रेंज के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों और वन अधिकारियों ने उसे बचाने के लिए तुरंत दिमाग लगाया और उसे बचाने के लिए एक चारपाई को उतारा. वाइल्डलाइफ एसओएस के एक बयान में कहा, 'वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए एक जाल पिंजरे को कुएं में उतारा. तेंदुआ तुरंत पिंजरे में कूद गया और उसे तुरंत सावधानी से बाहर निकाला गया.'

यह भी पढ़ें: OMG! बीपी मशीन से चेक कर डाला शुगर लेवल, सीन देखकर बेहोश हो सकते हैं डॉक्टर

इसके बाद, तेंदुए को मेडिकल ऑब्जर्वेशन के लिए ऑबर्जेवेशन सेंटर ले जाया गया. पशु चिकित्सा टीम (Veterinary Team) द्वारा फिट घोषित किए जाने पर तेंदुए को सोमवार को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. वन्यजीव एसओएस पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निखिल बांगर ने कहा, 'तेंदुआ लगभग 1.5 साल का था. इस तनावपूर्ण स्थिति से उबरने के दौरान हमने तेंदुए को कड़ी निगरानी में रखा. राहत की बात यह है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी थी और सुरक्षित रूप से वापस जंगल में छोड़ दिया गया था.'

यह भी पढ़ें: Jugaad Video: यह कार नहीं कुछ और है, असलियत देखकर चकरा जाएगा दिमाग

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement