Advertisement

Ujjwal Chaurasia बने गेमिंग वीडियो के बादशाह, GTA V गेमप्ले बना सबसे ट्रेंडिंग वीडियो

दिल्ली के Ujjwal Chaurasia के यूट्यूब चैनल टेक्नो गेमर्स पर शेयर किए GTA5 के गेमप्ले को 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.

Ujjwal Chaurasia बने गेमिंग वीडियो के बादशाह, GTA V गेमप्ले बना सबसे ट्रेंडिंग वीडियो

Ujjwal Chaurasia

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: यूट्यूब पर आए दिनों कई गेमप्ले के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो को लाखों में व्यूज मिलते हैं. इससे जाहिर होता है कि लोगों को गेम खेलने के साथ-साथ उनका गेमप्ले देखने में भी काफी दिलचस्पी है. दिल्ली के उज्जवल चौसरिया ने यूट्यूब पर GTA5 का गेमप्ले शेयर कर रिकॉर्ड बना दिया है. टेक्नो गेमर्स के नाम चैनल की तरफ से शेयर किए गए गेमप्ले को YouTube पर 27 मिलियन से अधिक बार देखा गया और इस तरह ये वीडियो पूरे साल सबसे ज्यादा देखा जाने वाले गेमप्ले बन गया है.  

कोविड-19 के दौरान दुनिया भर में गेमिंग या एस्पोर्ट्स में अचानक तेजी देखा गया. लोग अपना अधिकांश समय अपने घरों में रहने मजबूर थे. पिछले कुछ सालों में गेम स्ट्रीम भी काफी लोकप्रिय हुई हैं. गेम स्ट्रीम देखने के दौरान लोगों का काफी फन महसूस होता है और वे साथ-साथ चलने वाली कमेंट्री भी काफी पसंद करते हैं. और टेक्नो गेमर्स की तरफ से शेयर किए गए वीडियो काफी लंबे और दिलचस्प होते हैं. टेक्नो गेमर्ज के 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उज्जवल चौरसिया की साल की सबसे ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाने वाले चैनल के वीडियो को 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें - Youtube ने शेयर की साल टॉप 10 वीडियो की लिस्ट, जानिए किसे मिली नंबर 1 पर जगह?

ये भी पढ़ें - टीचर की खूबसूरती देख दिल हार रहे सोशल मीडिया यूजर्स! उम्र पर भरोसा करना हो रहा मुश्किल

'बिगगेस्ट गैंगस्टर एनकाउंटर' वीडियो लोकप्रिय ओपन-वर्ल्ड गेम ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी का गेमप्ले है, जिसे GTA V के नाम से भी जाना जाता है. वीडियो में गेमर कुछ मिशनों को पूरा करके गेम से एक दिलचस्प कहानी बनाने की कोशिश करतें है. 

लोकप्रिय YouTube गेमिंग चैनल Techno Gamerz को उज्ज्वल चौरसिया ने 2017 में बनाया था, जब वह सिर्फ 14 साल के थे. दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े उज्ज्वल चौरसिया के वीडियो को देखने लाखों की संख्या में यूजर्स उनके यूट्यूब चैनल पर पहुंचते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement