ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर चोरी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चोर स्कूटी चुराते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन वीडियो के अंत में जो होता है वह बहुत मजेदार हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं जिसको देखकर हंसी नहीं रुकती. इनमें से कुछ वीडियो आपकी फीड पर कई बार आते रहते रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये जमकर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो हाल ही में सामने आया है.
चोरी का मजेदार वीडियो
चोरी का ये वीडिया देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो चोर जो स्कूटी पर आए हैं, वो एक घर के बाहर अपनी स्कूटी को खड़ी करके अंदर खड़ी स्कूटी को चोरी कर रहे हैं. दोनो चोर स्कूटी चुराकर भागने ही वाले थे कि तभी घर से घर का मालिक आ जाता है.
आये थे स्कूटी चोरी करने...
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 2, 2024
अपनी भी छोड़कर चले गए... 🥲😂 pic.twitter.com/o6sSL1vwoG
वाह क्या सीन है?
फिर ये चोर अपनी स्कूटी भी वहीं छोड़कर भागने लगते हैं. वो कई बार अपनी स्कूटी उठाने का प्रयास करते है लेकिन तब तक वहां बहुत से लोग आ जाते हैं और फिर इन चोरों की अच्छे से क्लास लग जाती है. ये वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आए थे स्कूटी चोरी करने, अपनी भी छोड़कर चले गए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.