Advertisement

उड़ते प्लेन में पायलट का अनाउंसमेंट, इससे ऊपर गए तो दिख जाएंगे भगवान, देखें मजेदार वीडियो

पायलट ने कविता सुनाकर फ्लाइट में अनाउंसमेंट की जिसके चलते पैंसेजर्स काफी खुश हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उड़ते प्लेन में पायलट का अनाउंसमेंट, इससे ऊपर गए तो दिख जाएंगे भगवान, देखें मजेदार वीडियो
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: फ्लाइट में की गई अनाउंसमेंट के दौरान अक्सर लोग चिंतित हो जाते हैं. वे डर जाते हैं कि पता नहीं पायलट क्या घोषणा कर दें. कई बार यही अनाउंसमेंट दिलचस्प हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही स्पाइसजेट (Spicejet) की एक फ्लाइट में हुआ जहां पायलट ने हिंदी में खास और मजेदार अनाउंसमेंट की. इस अनाउंसमेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. पायलट ने इस दौरान कहा कि आपकी भगवान से भी मुलाकात हो सकती है लेकिन पैसेंजर्स डरने की बजाए हंसने लगे लेकिन क्यो चलिए जानते हैं. 

दरअसल, स्पाइसजेट के कैप्टन की हिंदी में सुनाई गई कविता की पंक्तियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ट्विटर पर वीडियो को लाइक शेयर करते हुए यतिन ने लिखा कि सुनकर अच्छा लगा, हमारी राष्ट्रभाषा में सूचना और अभिवानदन होना चाहिए. आप भी इसे सुनें. 

जगन्नाथ मंदिर में भिखारी का महादान, मंदिर को दिए 1 लाख रुपये,  भीख मांगकर जुटाई थी रकम  

क्या है पायलट की कविता 

अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पे प्रस्थान
और ना करें धूम्रपान
वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम
अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा 36 हजार फीट का मुकाम
क्योंकि अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान
आज 800 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ेगा ये विमान
और सर्दी बहुत होगी बाहर, और शून्य से 45 डिग्री कम होगा तापमान
अगर मौसम खराब हो तो बांधकर पेटी करें विश्राम
और कोई भी आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान
और थोड़ा लिमिट में ही करें वरना बन सकती हैं शैतान
सभी विमान कर्मियों से गुजारिश है कृपया बनाए रखिएगा मुस्कान
आप सभी का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान
अब सह यात्रियों से वार्तालाप करें शायद रास्ता कटे आसान
मैं आपसे विदा लूंगा, और बातें होंगी आखिरी चरण के दौरान
तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान
बाय बाय

मात्र एक QR Code लगा सकता है चूना, यूजर्स की एक गलती बढ़ा देगी मुश्किलें

वायरल हो गया वीडियो

बता दें कि पायलट की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह कविता लोगों को इतनी पसंद आई कि कुछ लोगों ने तो आगे की लाइनें भी जोड़नी शुरू कर दीं. लोगों ने लिखा तब तक के लिए नमस्ते, राम-राम. दूसरे ने लिखा कि आगे की जानकारी देता रहेगा आपका कप्तान. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दिलचस्प रिएक्शंस मिल रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement