Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral: ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह, चिड़िया ने चोंच मार-मारकर फोड़ दी सांप की आंख

एक के बाद एक चिड़िया का वार ऐसा था कि सांप समझ नहीं पा रहा था कि कब कहां से हमला हो रहा है.

Viral: ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह, चिड़िया ने चोंच मार-मारकर फोड़ दी सांप की आंख
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अगर हम आपको चिड़िया और सांप के मुकाबले की कहानी सुनाएं तो आप बिना पूरी बात सुने ही अंदाजा लगा लेंगे कि जीत सांप की ही हुई होगी लेकिन यहां मामला अलग है. यहां चिड़िया के ग्रुप ने सांप को चारों खाने चित कर दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि चिड़िया चारों तरफ से सांप पर वार कर रही हैं और सांप कभी इधर तो कभी उधर फन उठाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही वह भी अपना ताव दिखाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही.

एक के बाद एक चिड़िया का वार ऐसा था कि सांप समझ नहीं पा रहा था कि कब कहां से हमला हो रहा है. वैसे तो यह वीडियो अधूरा है मतलब इससे साफ नहीं है कि पहली गलती की थी लेकिन हो सकता है कि इस सांप ने चिड़िया के इस झुंड के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचाया होगा तभी इन्हें इतना गुस्सा आया. या हो सकता है कि इसने पहले पंगा लिया हो. 

यह भी पढ़ें: Adult Video डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल हो रहा स्टेशन का वाईफाई, इस शहर का नाम टॉप पर

सांप और चिड़िया की इस जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे करीब 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि आपने अबतक सांप और चिड़िया का ऐसा मुकाबला नहीं देखा होगा.  

यह भी पढ़ें: Viral: इस साइकिल पर बैठने की जरूरत नहीं, लेटकर करिए सफर और आराम से मारिए पैडल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement