Advertisement

Luxury Auto: इस ऑटो के सामने फेल लग्जरी कारें, सनरूफ देखकर हो जाएंगे हैरान, VIDEO वायरल

ऑटो का सनरूफ भी बेहद खास अंदाज में खुलता है. शख्स ने ऑटो को लग्जरी कार में बदल दिया है.

Luxury Auto: इस ऑटो के सामने फेल लग्जरी कारें, सनरूफ देखकर हो जाएंगे हैरान, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लग्जरी ऑटो का वीडियो.

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: कभी आपने किसी लग्जरी ऑटो की सवारी की है, जिसमें आलिशान सीट लगी हो, सनरूफ खुलता हो और इंटीरियर डिजाइन किसी मंहगी कार को भी फेल कर दे. अगर आपको यह ख्वाब लग रहा हो तो आप गलत हैं. एक शख्स ने अपने ऑटो को जन्नत बना दिया है. 

एक शख्स ने अपने ऑटो की इंटिरियर डिजाइनिंग ऐसी की है, जिसे देखकर आपका भी मन करेगा कि इस ऑटो में तो एक लंबी ड्राइव बनती है. ऑटो का सनरूफ ऐसे खुलता है जैसे किसी महंगी कार का खुलता हो. ऑटो को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि कोई कार ऐसी भी हो सकती है.

बेहद लग्जरी है ये ऑटो, डिजाइन देखकर लोग हैरान

ऑटो के भीतरी हिस्से को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. गुलाबी रंग की आलिशान सीट, मॉडिफाइड इंटीरियर डिजाइन और खूबसूरत डिजाइन से किसी की नजरें ही न हटें. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इसके लिए तो एक्स्ट्रा पेमेंट बनती है. अब भला ऑटो में सनरूफ हो तो कौन न बैठ जाए.

इसे भी पढ़ें- Viral Tiger Video: टाइगर के निशाने पर था छोटा बच्चा, शिकार के लिए झपटा, आगे का वीडियो देखकर निकल जाएगी आपकी चीख


कहीं देखा है ऐसा ऑटोरिक्शा?


Ajab Gajab News: टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ऐसा रिमार्क, पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी

कहां का है ये वीडियो?


इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के मुताबिक यह ऑटो रिक्शा केरल का है. इसके वीडियो को autorikshaw_kerala_ ने शेयर किया है. लोग इस ऑटो का तुलना बीएमडबल्यू और रॉल्स रॉयस है से कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखकर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement