Advertisement

Jija Sali Ka Video: जीजा से मजाक करने आई थी साली, खुद ही बन गई हंसी का पात्र, दूल्हा भी नहीं रोक पाया हंसी, वीडियो

जीजा साली का मजाक अक्सर चर्चा में रहता है लेकिन जब कभी किसी एक का मजाक उल्टा पड़ जाए तो बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखा जा सकता है.

Latest News
Jija Sali Ka Video: जीजा से मजाक करने आई थी साली, खुद ही बन गई हंसी का पात्र, दूल्हा भी नहीं रोक पाया हंसी, वीडियो
Add DNA as a Preferred Source

Jija Sali Ka Viral Video: जीजा साली का रिश्ता अक्सर मजाक माना जाता है. इसी हंसी मजाक का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देखकर लोगों की हंसी रुक नहीं रही है. कोई पेट पकड़कर तो कोई मुंह पर हाथ रखकर हंस रहा है. मजाक का लेवल ऐसा था कि दुल्हा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. अब यूजर्स वायरल वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं. 

क्या है वायरल वीडियो में
इंस्टाग्राम पर  bridal_lehenga_designn नाम के हैंडिल से शेयर किया गया है, जिसमें स्टेज पर दूल्हा और उनके दोस्त हैं. इस बीच साली दूल्हे की साली स्टेज पर पहुंची. साली के हाथ में एक प्लेट है, जिसमें रंग-बिरंगे पानी के गिलास हैं. इन गिलासों में से सिर्फ एक में पीने लायक पानी है बाकियों में अलग-अलग चीजों का पानी है. जैसे किसी में नमक का पानी तो किसी में मिर्च का पानी है. अब साली चाहती है कि दुल्हा किसी एक गिलास को चुने. जब तक दुल्हा ऐसा कुछ चुनता उससे पहले ही दुल्हन की बहन का बैलेंस बिगड़ जाता है और कुर्सी से नीचे गिर गईं. 

 


यह भी पढ़ें -भोजपुरी गाने पर जमकर थिरका अमेरिकी शख्स, देसी छोरी संग इंडिया गेट पर लगाए ठुमके, Video Viral


दूल्हे से मजाक पड़ गया भारी
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जो प्लेट साली लेकर गई थीं वो उन्हीं के ऊपर गिर जाती है. इसके बाद सभी पेट पकड़कर हंसने लग जाते हैं. दुल्हा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता. साली साहिबा की ड्रेस भी खराब हो जाती है. दुल्हन की बहन की ऐसी हालत देखकर सभी हंसने लग जाते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement