Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Wow! जापानी कंपनी ने बनाये तैरने वाले घर, बाढ़ के हालातों में होंगे मददगार

जापान की कंपनी ने इस घर को लेकर कई दावे किए हैं. साथ ही साथ इसका एक डेमो भी दिया. आप भी देखें क्या है इसकी खासियत.

Wow! जापानी कंपनी ने बनाये तैरने वाले घर, बाढ़ के हालातों में होंगे मददगार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जापानी हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी  Ichijo Komuten ने बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए एक बड़ा ही हटके तरीका निकाला है. इस कंपनी का दावा है कि वे ऐसे देशों के लिए एक बढ़िया तरकीब लेकर आई है जहां बाढ़ का खतरा बना रहता है. इस कंपनी ने वॉटर प्रूफ तैरने वाले घर बनाए हैं.

इस घर का स्ट्रक्चर बहुत ही अलग है. मतलब यह कि जैसे-जैसे पानी बढ़ता है यह घर तैरने लगता है. अमेरिका के एक टीवी चैनल से बात करते हुए कंपनी ने कहा, यह घर बिल्कुल नॉर्मल लगता है लेकिन जैसे ही इसके आसपास पानी भरने लगता है तो यह धीरे-धीरे जमीन से उठने लगता है और पानी में तैरने लगता है.

यह भी पढ़ें: Bangkok: 109 जानवरों को सूटकेस में भरकर ला रही थीं भारत, दो महिलाएं एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

कंपनी ने इस घर का एक डेमो भी दिया. उन्होंने बताया कि इस घर को मोटी लोहे की रॉड से जोड़ा गया है. इसे जमीन से जोड़ने के लिए तार इस्तेमाल की जाती हैं. जैसे ही पानी बढ़ता है घर जमीन से ऊपर उठ जाता है और पानी कम होते ही यह वापस से जमीन पर लग जाता है. ये वॉटरप्रूफ घर जमीन से 5 मीटर तक ऊपर उठ सकते हैं.

बता दें कि जापान हमेशा से भूकंप से होने वाली तबाही झेलता आया है. इस वजह से उनके घरों के स्ट्रक्चर ऐसे होते थे जिनसे ज्यादा नुकसान न हो और अब बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए भी वे तैयारी करना शुरू कर चुके हैं.  भारत की बात करें तो इस वक्त असम में बाढ़ के हालात हैं. वहां बाढ़ की तबाही में मरने वालों की संख्या 139 के पार हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: 'सोना कितना सोना है' पर नाचीं धनश्री वर्मा, लोगों ने यजुवेंद्र चहल को याद कर किए मजेदार कमेंट

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement