Advertisement

IND vs PAK: Mohammed Rizwan ने नहीं मानी भारतीय फैन की बात, बोले - इंडिया आऊंगा तो...

Ind vs Pak: सलामी बल्लेबाज Mohammad Rizwan के भारत में भी फैंस हैं. पिछले मैचों में भारत के खिलाफ उनकी पारी ने उन्हें बड़े मैच का प्लेयर बना दिया है.

IND vs PAK: Mohammed Rizwan ने नहीं मानी भारतीय फैन की बात,  बोले - इंडिया आऊंगा तो...

Mohammad Rizwan

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: Ind vs Pak: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ( Mohammed Rizwan) आधुनिक युग में सबसे बेहतर क्रिकेटरों में से हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि कप्तान बाबर आजम (Babar Aazam) के साथ रिजवान पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर का अहम हिस्सा हैं. पिछले कुछ मैचों में भारत के खिलाफ उनकी प्रभावशाली पारी ने उन्हें बड़े मैच का प्लेयर बना दिया है. मोहम्मद रिजवान ने हमेशा भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत की है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) से पहले रिजवान को नेट्स में प्रेक्टिस करते हुए देखा गया. इस दौरान भारत के कुछ फैंस के साथ उन्हें दोस्ताना मजाक करते हुए देखा गया था.

भारतीय फैंस को सलामी बल्लेबाज से नेट्स में छक्का लगाने के लिए गेंद को हिट करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे भारत से उन्हें बल्लेबाजी करते देखने आए हैं. रिजवान ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया और कहा, "इंडिया में आएंगे, तो वही दिखा दूंगा". इस रिएक्शन को सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ये भी पढ़ें - यदि बारिश में मैच धुल जाए तो बच्चों को लोरी सुनाएंगे बाबर आजम?

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - Ind Vs Pak: महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी फैन की अपील बाल्टी-वाइपर ले आओ

टी-20 विश्व कप दो विशाल एशियाई क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच संघर्ष न केवल मैदान पर बल्कि इसके बाहर भी जुनून पैदा करता है. क्रिकेट का बुखार दोनों देशों में भारी मात्रा में है और जीत ही अंत में मायने रखती है.

खिलाड़ियों के बीच कंपटीशन केवल मैदान पर होती है क्योंकि क्रिकेटर्स फील्ड के बाहर एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं. हालांकि, मैच में वह 'ओम्फ' फैक्टर है जिसमें शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए मेटंस स्ट्रेंथ एक महत्वपूर्ण कारक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement