ट्रेंडिंग
गुजरात के अरवल्ली जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां पांचवी की एक छात्रा को पड़ोस के गांव के लड़के से प्यार हो गया और फिर लड़की को अगवा कर लिया गया.
गुजरात के अरवल्ली जिले से सनसनी फैला देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां धनसुरा तालुका के एक ग्रामीण इलाके में पांचवी की छात्रा को अपने पड़ोस के गांव के लड़के से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया और उससे शादी करने का फैसला ले लिया. लड़का-लड़की शादी करते उससे पहले किशोरी अगवा हो गई. अब समझें आगे का ट्विस्ट.
क्या है कहानी में आगे का ट्विस्ट?
जब 31 दिसंबर को 5वीं कक्षा की लड़की के अपहरण की खबर सामने आई तो हड़कंप मच गया. लड़की एक सामान्य मजदूर परिवार से आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को इंस्टाग्राम पर एक लड़के से प्यार हुआ. लड़की को जिस लड़के से प्यार हुआ वह खुद नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. जब लड़के को ये लगा कि लड़की उसके प्यार में पागल है तो उसने उसे अगवा कर लिया. लड़की के अपहरण की खबर परिवार वालों ने पुलिस को दी. इससे पहले इस केस में कुछ और बुरा होता है पुलिस ने मामला सुलझा दिया. पुलिस ने नाबालिग लड़के को ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया है और लड़की को परिवार को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें - ये इश्क नहीं आसां! Instagram पर हुआ प्यार, फिर शादी के दिन ही दुल्हन फरार, जानिए क्या है पूरा मामला
कैसे पता चला कि लड़की कहां है?
5वीं की छात्रा को प्यार हुआ तो उसने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया. दोनों नाबालिगों ने बिना कानूनी दांव-पेंच के बारे में सोचे आगे कदम उठा लिया. इस कथित पहली नजर के प्रेम में पहला अपराध 31 दिसंबर को हुआ जब छात्रा को अगवा किया गया. दोनों नाबालिगों ने घर से भाग जाने की प्लानिंग बनाई और भाग गए. इस घटना के बारे में तीन दिन बाद सबको पता चला. माता पिता ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने जल्द ही मामला सुलाझ दिया और दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पांचवी की इस छात्रा ने अपनी मां के स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड किया था. पुलिस के मुताबिक, लड़की का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म की धारा भी लगाई गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.