ट्रेंडिंग
महाराष्ट्र के पुणे में एक पब ने नए साल की पार्टी के लिए कुछ ऐसी स्कीम रखी है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.
नए साल में हर कोई पार्टी करता है और आने वाले नए साल की खुशी मनाता है. कुछ लोग घर पर रहकर इसे सेलिब्रेट करते हैं तो कुछ दोस्तों के साथ बाहर जाकर. हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल, पुणे के एक पब में नए साल की पार्टी का आयोजन होने जा रहा है. इस पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस पैकेट बांटे जाएंगे.
क्या है ये स्कीम
पुणे के एक पब ने नए साल की पार्टी में युवाओं को कंडोम और ओआरएस बांटने का फैसला लिया है. पब ने दावा किया है कि इसका उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना है. सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन करना है. हालांकि, इस मामले में पर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस ने इस मामले में पब प्रबंदन से पूछताथ शुरू कर दी है. पार्टी के आयोजकों का कहना है कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है.
ये भी पढ़ें-मार्केट में 'आइसक्रीम बिरयानी' की एंट्री, एक यूजर ने लिखा 'प्लीज बिरयानी को बख्श दो' देखें Video
क्या है पूरा मामला
पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है. यह पब अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है. हालांकि, पुणे कांग्रेस इश बात से सहमत नहीं है. उनका कहना है कि ऐसा कृत्य पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं है. पुणे युवा कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश फैलने का खतरा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.