ट्रेंडिंग
गुजरात में बारिश मुसीबत बनी हुई है. नदियों में जलस्तर बढ़ने की वजह से हालात खराब हैं आदमी से लेकर जानवर तक हर कोई बेहाल है. वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे परेशान.
डीएनए हिंदी: गुजरात में लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में तो हेलिकॉप्टर से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. इस तरह के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो वलसाड का बताया जा रहा है. इसमें आप देखेंगे कि एक शख्स को हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
इसी तरह के कई और वीडियो हैं जिनमें घरों में पानी भरा नजर आ रहा है. लोगों के घर का सामान जलमग्न हो चुका है और घर में इतना पानी भर चुका है कि सामान तैर रहा है और अगर कोई छोटा बच्चा हो तो इतने पानी में वह डूब भी सकता है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: खली ने टोलकर्मी को जड़ा थप्पड़, उन्होंने कहा - बंदर कहीं का
NDRF chopper rescued 16 people stuck in #Valsad #Flood #Gujrat pic.twitter.com/bBybetBCF8
— P. Siddharth (@sidpvishnu) July 11, 2022
उड़ता गुजरात के बाद तैरता गुजरात।
अब आपके घर में ही स्विमिंग पूल तैयार है।
बताइए अच्छे दिन आए कि नहीं आए? pic.twitter.com/phDq0KG7mN— Rohan Gupta (@rohanrgupta) July 11, 2022
गुजरात के वलसाड़ में बाढ़ में फंसे 4 लोगों का दमण कोस्टगार्ड ने किया रेस्क्यू..#Rainfall #GujaratRains #gujrat #GujaratModel #rain #FLOOD #Rescue pic.twitter.com/8aBZpWUUY0
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) July 11, 2022
#WATCH | #Gujarat: Flood-like situation worsens in Valsad, as water enters low-lying areas amid heavy rainfall @NATIONALNEWSDM #rain#GujaratRains#Gujratrain#Gujratpic.twitter.com/AL6qlHdlEC
— DAINIK NATIONAL NEWS DIGITAL MEDIA (@NATIONALNEWSDM) July 11, 2022
सड़कों की बात करें तो गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं. क्या इंसान और क्या जानवर सभी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में हैं. एक वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर इतना पानी है कि जानवर डूब रहे हैं वे किसी तरह अपनी गर्दन को ऊपर कर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. इसी तरह सामान पानी में बहता दिख रहा है. कुल मिलाकर पूरे हालात अस्त व्यस्त हैं. इस बारिश की वजह से कहीं राहत को कहीं आफत हो चुकी है.
गुजरात के वलसाड में भारी बारिश से तबाही, डूब गए घर, पानी में तैरती नजर आईं गाय, देखिए वीडियो#GujaratFloods #Valsad
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 12, 2022
और वीडियोज़ देखें- https://t.co/fIBXlf6EOw pic.twitter.com/Y9x09VjwHc
यह भी पढ़ें: Viral Video: स्कूटी से टकराई बाइक, लड़कियों ने इतना पीटा कि बस पूछिए मत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.