Advertisement

India-Pakistan: 1947 में बिछड़ गए थे भाई, 75 साल बाद सोशल मीडिया की मदद से मिला परिवार

1947 में बिछड़े हुए भाई कई सालों तक चिट्ठियों के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहे. कुछ सालों बाद वे इस दुनिया से चले गए और आज 75 साल बाद उनके परिवार दोबारा मिले.

India-Pakistan: 1947 में बिछड़ गए थे भाई, 75 साल बाद सोशल मीडिया की मदद से मिला परिवार
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: जिस वक्त देश का बंटवारा हुआ लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए और कई लोग अपने करीबियों से बिछड़े. ऐसा ही एक परिवार है जो 75 साल पहले 1947 में बिछड़ गया था लेकिन हाल में उनकी मुलाकात हो गई. विभाजन से पहले दोनों भाई दया सिंह और गुलाम मुहम्मद कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के बोधानी गांव में रहते थे. विभाजन में बिछड़ने के बाद वे दोबारा नहीं मिल सके. दोनों भाई 1978 तक चिट्ठियों के जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहे. बात जारी रखी, जिसके बाद उनका निधन हो गया.

बिछड़े परिवार से दोबारा मिलने की सोचकर गुलाम के पोते अदील ताहिर ने अवतार सिंह की एक फोटो मशहूर यूट्यूबर नासिर को दी और इसे यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने को कहा. नासिर इस वक्त 1947 मे बिछड़े परिवारों को फिर से मिलाने का काम कर रहे हैं. अदील ने बताया यह फोटो दया सिंह ने उनके दादा को भेजी थीं. नासिर ने फोटो अपने फेसबुक पेज लहर पर अपलोड की. भारत में अवतार सिंह के किसी परिचित ने इस फोटो को पहचान लिया. इसके बाद दोनों परिवारों को डिजिटल तरह से वीडियो कॉल कर फिर से मिलाया गया. दोनों परिवार को बातचीत के जरिए एक दूसरे के बारे में कई बातें पता चलीं. 

यह भी पढ़ें: गोद में मासूम बच्चे और पीठ पर Zomato का डिलीवरी बैग, आपको भी भावुक कर देगा ये वीडियो

अवतार सिंह अब 73 साल के हैं. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमारा परिवार 75 सालों बाद वापस मिला है. हम यूट्यूबर नासिर के आभारी हैं और हम जल्द ही पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में मिलने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्टाइल पड़ा भारी, टैटू बनवाने के बाद अब हाथ मोड़ भी नहीं पा रही लड़की

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement