ट्रेंडिंग
शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपनी बेटी की शादी में ऐसा डांस करती है जिसे यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
हर मां-बाप का ये सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी अच्चे घर में हो और वो हमेशा सुखी रहे. मां-बाप हमेशा यही चाहते हैं कि जहां भी बेटी की शादी हो वहां उसे ढेर सारा सुख और प्यार मिले. बेटी का रिश्ता अगर अच्छे घर में हो जाए तो इसकी खुशी मां-बाप के चेहरे पर अलग चमक लाती है. एक बेटी के विदा करने में जितना दुख होता है उससे कई ज्यादा बेटी का घर बसने में होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपनी बेटी की शादी में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी की शादी की खुशी के मौके पर स्टेज होने वाली दुल्हन की मां और बहन उसके लिए खास परफॉर्मेंस दे रही हैं. मां और बहन के साथ दुल्हन भी डांस करती हुई नजर आ रही है. मां-बेटी और बहन की ये तिकड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. तीनों ने कलियों का चमन गाने पर डांस किया. तीनों के शानदार डांस मूव्स और एनर्जी देख लोगों को कापी हैरानी हुई. मां के डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन भी जोरदार हैं.
ये भी पढ़ें-Viral: लड़की के साथ अंकल ने लगाए जमकर ठुमके, यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे, देखें Video
यूजर्स ने किया कमेंट
दिल को छू लेने वाले इस वायरल वीडियो को लोग कापी पसंद कर रहे हैं. जिसने भी यह डांस परफॉर्मेंस देखी वह दुल्हन की मां की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @arshweddingchoreography नाम के पेज से शेयर किया गया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में डांस कर रही दुल्हन की मां का नाम रानी शर्मा है जो अपनी दोनों बेटियां राधिका शर्मा और रसिका शर्मा के साथ डांस कर रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.