Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मुनव्वर फारूकी को देखने के लिए सड़क पर उमड़ी हजारों की भीड़, Video में देखें नजारा

Munawar Faruqui Viral Video: मुनव्वर फारूकी ने अपनी कार की छत से निकलकर फैन्स को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Latest News
 मुनव्वर फारूकी को देखने के लिए सड़क पर उमड़ी हजारों की भीड़, Video में देखें नजारा

Munawar Faruqui 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बिग बॉस के 17वें सीजन का फिनाले जोरशोर से हुआ. जिसमें सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे मुनव्वर फारूकी ने शो जीता. जन्मदिन के मौके पर उन्हें शानदार गिफ्ट मिला, जिसे वह ताउम्र याद रखेंगे. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. वहीं, जब ट्रॉफी मिलने के बाद मुंबई के पास बसे डोंगरी शहर पहुंचे तो वहां उनका  स्वागत करने के लिए हजारों की भीड़ इक्क्ठा हो गई. 

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस का विनर बनने के बाद सबसे पहले अपने इलाके डोंगरी पहुंचे हैं. यहां पर उनका हजारों की भीड़ ने बेहद ही ग्रैंड वेलकम किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि  मुनव्वर फारूकी को देखने के लिए फैंस किस तरह परेशान हैं. उन्हें देखने को लिए हजारों लोग उनके आसपास खड़े हैं और जोर-जोर से उनका नाम चिल्ला रहे हैं. उनके स्वागत के लिए रास्ते पर उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: परिवार की इज्जत मिट्टी में' सासू मां की कड़वी बातें सुन टूटा Ankita Lokhande का दिल
 

 

सड़क पर लगा जाम 

मुनव्वर फारूकी ने अपनी कार की छत से निकलकर फैन्स को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुछ फैंस के सेल्फी भी ली और अपनी ट्रॉफी लहराई. सड़क पर इतनी भीड़ थी कि किसी को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं मिल रहा है. मुनव्वर फारूकी की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी
लग गया था. आपको यह बता दें कि 2022 में भी ऐसा नजारा देखने को मिला था, जब मुनव्वर फारूकी 'लॉक अप' शो जीत कर आये थे. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement