ट्रेंडिंग
अंडरपास के नीचे फंसे प्लेन से सड़क तो जाम हुई. इसके अलावा वहां काफी भीड़ भी जुट गई. हालात संभालने के लिए तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
डीएनए हिंदी: हवाई जहाज को एक बड़े ट्रेलर के जरिए कोच्चि से हैदराबाद ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ये हवाई जहाज आंध्रप्रदेश के बापटला जिले में कोरिसापाडु ब्रिज के नीचे फंस गया. सड़क पर पुल के नीचे फंसे इस हवाई जहाज को देख सभी लोग हैरान हो गए. हवाई जहाज के पुल के नीचे फंसने की यह घटना शनिवार 12 नवंबर शाम की है. हाईवे के बीचोंबीच प्लेन के यूं फंसने की वजह से सड़क पर बहुत लंबा जाम लग गया. प्लेन के साथ हुई इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने सेल्फी लेना और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने के बाद मेदारामेतला पुलिस यहां पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद प्लेन और ट्रेलर को पुल के नीचे से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें: Weird News: भारत में इन जगहों पर बैन है भारतीयों की एंट्री, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इस प्लेन को हैदराबाद के फेमस रेस्तरां पिस्ता हाउस के मालिक सीएच शिव शंकर ने एक रेस्तरां के रूप में इस्तेमाल करने के लिए खरीदा है. यह VT-ESB एयरबेस 320-200 प्लेन है. यह प्लेन 25 सालों से ज्यादा पुराना है. इतने साल की सर्विस के बाद इसे सर्विस से हटा लिया गया और आखिर में अब यह एक रेस्त्रां की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. प्लेन के अंडरपास के नीचे फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.