ट्रेंडिंग
Anand Mahindra से सोशल मीडिया पर लोग सवाल करते रहते हैं जिनके जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा वायरल हो जाते हैं.
डीएनए हिंदी: भारत टाटा और मंहिद्रा की कारें बहुत मशहूर हैं. इसी तरह टाटा ग्रुप (Tata Group) के प्रमुख रतन टाटा (Ratan Tata) और महिंद्रा के कर्ताधर्ता आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया (Social Media Trends) पर ट्रेंड्स में रहते हैं. अब आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपने एक अनोखा ट्वीट के कारण चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वे कभी भी सबसे अमीर नहीं बन पाएंगे. खास बात यह है कि उन्होंने इस बात के पीछे का कारण भी बताया है जो कि काफी दिलचस्प है तो आखिर वह बड़ा कारण क्या है चलिए उनके बयान से ही समझते हैं.
दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन (Mahindra & Mahindra Chairman) और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने एक ट्वीट पर रिट्वीट कर लिखा है, "मैं सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा." खास बात यह है कि उनसे एक ट्विटर यूजर ने सवाल पूछा था तो इसको लेकर ही आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया था.
सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूँगा। क्योंकि ये कभी मेरी ख़्वाहिश ही ना थी… https://t.co/fpRrIf39Z6
— anand mahindra (@anandmahindra) December 11, 2022
Twitter फिर से लॉन्च करेगा Blue सब्सक्रिप्शन, एडिट ऑप्शन ऐड, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
ट्विटर पर विक्रांत सिंह नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा था कि आप देश के अमीरों की लिस्ट में 73वें स्थान पर...1 नंबर पर कब आएंगे. इस ट्वीट पर ही आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वे कभी एक नंबर पर पहुंच ही नहीं पाएंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा...क्योंकि ये कभी मेरी ख्वाहिश ही ना थी."
महिंद्रा चेयरमैन के इस ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) पर रिप्लाई करते हुए ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ की है. लोग उन्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति बता रहे हैं तो वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि आनंग महिंद्रा दिल से ही अमीर हैं, पैसे से उनका कोई लेना देना ही नहीं हैं. यूजर्स ने कहा है कि पैसा कागज है लेकिन आनंद महिंद्रा की अमीरी उनकी सादगी है.
Twitter का खर्चा बचाने के लिए दफ्तर का सामान बेच रहे एलन मस्क, जानिए कहां लगी है सेल
ऐसे में सीधे तौर पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कह दिया है कि वह इस बात की ख्वाहिश नहीं रखते हैं कि उन्हें कभी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचना है. बता दें कि भले ही आनंद महिंद्रा भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 73वें नंबर पर हों लेकिन ट्विटर पर वे आए दिन चर्चा में रहते हैं क्योंकि वे ट्वीट काफी दिलचस्प करते हैं और उनके ट्वीट्स पर रोज कोई-न-कोई नई खबर बन जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.