टेक-ऑटो
आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अपने फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ चीजें प्रैक्टिस में लानी है.
डीएनए हिंदी: क्या आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और आप फोन को बार-बार चार्ज करने को लेकर परेशान होते हैं? इन हालातों में आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर अपने फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ चीजें प्रैक्टिस में लानी है.
वाइब्रेट मोड
बता दें कि रिंग टोन की तुलना में वाइब्रेशन ज्यादा बैटरी पावर कंज्यूम करता है. वहीं कई लोग टाइप करते समय या फिर किसी का कॉल आते समय फोन को वाइब्रेशन मोड पर रखना पसंद करते हैं. इससे फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है. यानी अगर आप फोन से वाइब्रेशन मोड को हटा देते हैं तो फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चल सकती है.
लोकेशन सर्विस को रखे बंद
लोकेशन सर्विस Google Maps जैसे ऐप्स के लिए सहायक होती हैं लेकिन वे GPS पिंग बैटरी को जल्दी खराब कर सकते हैं. इससे बचने के लिए सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी के अंदर लोकेशन सर्विसेज को पूरी तरह से बंद कर दें. ऐसा करने पर आपका फोन इन सर्विसेज को लोकेशन डेटा फीड करना बंद कर देगा.
लो पावर मोड रखें इनेबल
बैटरी ड्रेन से बचने के लिए लो पावर मोड सबसे असरदार तरीका है. इसके इनेबल होने पर आपका फोन केवल जरूरी काम ही करता है. यानी इस दौरान डाउनलोड और मेल फेच जैसी बैकग्राउंड एक्टिविटीज डिसेबल रहती हैं और आपकी बैटरी भी कम खर्च होती है.
ब्लैक वॉलपेपर
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ब्लैक वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचा सकता है. अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है तो डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आप अपनी बैटरी लाइफ को बचा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि AMOLED डिस्प्ले में पिक्सल केवल चमकीले कलर्स को दिखाते हैं और इससे बैटरी की खपत होती है. वहीं डार्क कलर बैटरी की कम खपत करता है.
ऑटो अपडेट करें बंद
ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखना एक अच्छा विचार है. आपके डिवाइस में भी एक खास तरह का फीचर होता है जो ऑटोमैटिक ऐप अपडेट का समर्थन करता है यानी जब कोई ऐप अपडेट आता है तो आपका फोन इसे बैकग्राउंड में इंस्टॉल कर देगा ताकि आप हमेशा अप टू डेट रहें. हालांकि यह प्रक्रिया बैटरी को खत्म कर सकती है. इससे बचने के लिए सेटिंग में जाएं फिर ऐप स्टोर में जाकर ऐप अपडेट को बंद कर दें.