Advertisement

बिना इंटरनेट इन 7 तरीकों से भेज सकते हैं फाइल और फोटोज, एक क्लिक में पाएं पूरी जानकारी

आज के समय इंटरनेट तेजी से फैल रहा है और हाई स्पीड भी देता है, जिससे एक दूसरे को फाइनल करना आसान हो गया है. लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है या आपका पैक खत्म हो गया है और आपको अर्जेंट में फाइनल और फोटो दूसरे फोन पर शेयर करना है, तो कैसे करेंगे? इसके लिए आज हम आपके लिए 7 आसान टिप्स लाए हैं.

मोहम्मद साबिर | Oct 09, 2025, 10:46 PM IST

1.ब्लूटूथ (Bluetooth)

ब्लूटूथ (Bluetooth)
1

स्मार्टफोन के आने से पहले से ही ब्लूटूथ का सिलसिला चल रहा है. लेकिन उस जमाने में ब्लूटूथ काफी धीमा था. हालांकि अब ये काफी तेज हो गया है. आप ब्लूटूथ से फोटो, फाइल, गाने और डॉक्यूमेंट समेत तमाम चीजे बिना इंटरनेट के शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको दोनों डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन करना है और पेयर करके कनेक्ट करना है. 
 

Advertisement

2.वाई-फाई डायरेक्ट (Wi-Fi Direct)

वाई-फाई डायरेक्ट (Wi-Fi Direct)
2

वाई-फाई डायरेक्ट का विकल्प काफी अच्छा साबित हो सकता है. आपको सबसे पहले दोनों फोन में वाई-फाई डायरेक्ट ऑन करना है. फिर इसे कनेक्ट कर लें. इससे आप बड़ी से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं. 
 

3.नियर बाई शेयर (Nearby Share)

नियर बाई शेयर (Nearby Share)
3

ये तरीका केवल एंड्रॉयड फोन के लिए है. एंड्रॉयड फोन में नियर बाई शेयर ऑन कर लें और आप फिर आप इससे कोई भी फाइल और वीडियो शेयर कर सकते हैं. 
 

4.एयरड्रॉप (AirDrop)

एयरड्रॉप (AirDrop)
4

अगर आपके पास आईफोन है, तो आपको सबसे पहले  ब्लूटूथ और वाई-फाई ऑन करना होगा. फिर एयरड्रॉप चालू करके कोई भी फाइल भेज सकते हैं. 
 

5.USB OTG केबल

USB OTG केबल
5

अगर आपके पास USB OTG केबल उपलब्ध है, तो ये तरीका आपके लिए ही है. आप इससे अपना फोन दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं और कोई भी फाइल कॉपी कर सकते हैं. 
 

6.पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड (Pev Drive/Memory Card)

पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड (Pev Drive/Memory Card)
6

अगर आपके पास पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड है, तो आपको वो फोन में लगाना होगा. उसके बाद उसमें आप कोई भी फाइल कॉपी कर सकते हैं. हालांकि इसका प्रोसेस काफी आसान होता है. 
 

7.ऑफलाइन फाइल शेयरिंग ऐप (OFFline Sharing Apps)

ऑफलाइन फाइल शेयरिंग ऐप (OFFline Sharing Apps)
7

आज तक हर शख्स अपने स्मार्टफोन में ऑफलाइन शेयरिंग ऐप रखता ही है. अगर आपके पास नहीं है, तो आप प्लेस्टोर से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. फिर आपको दोनों फोन में ये ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आप ऑफलान कोई भी फाइल, मूवी या वीडियो शेयर कर सकते हैं.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement