Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WhatsApp Alert: कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही आपकी वाट्सऐप कॉल, यूजर्स के लिए आई चेतावनी!

WhatsApp यूजर्स की निजता का हनन होने की खबरें सामने आईं हैं जिसके चलते साइबर कंपनी द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

WhatsApp Alert: कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही आपकी वाट्सऐप कॉल, यूजर्स के लिए आई चेतावनी!
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है. लोग वीडियो कॉल से लेकर ऑडियो कॉल और डॉक्यूमेंट तक इसी के जरिए शेयर करते हैं. वहीं अब एक बड़ा खतरा यह है कि लोगों के इस डाटा के चोरी होने की आशंकाएं जताई गई हैं. यह नुकसान सीधे तौर पर उन लोगों को होने वाला है जो कि थर्ड पार्टी ऐप के जरिए वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसमें उनकी निजी चीजें चोरी तक हो सकती है. 

दरअसल, ज्यादा फीचर्स के लालच में यूजर्स ढेरों यूजर्स क्लोन्ड या थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप वर्जन इस्तेमाल करते हैं. अब अहम बात यह है कि इन क्लोन्ड ऐप्स के इस्तेमाल का मतलब अपनी प्राइवेसी से समझौता होता है. नई रिपोर्ट में क्लोन्ड व्हाट्सऐप वर्जन की मदद से यूजर्स के ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है और फिर लोगों का यह डाटा अपराध तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अपने फ़ोन में Jio 5G का नहीं कर पा रहे हैं यूज? तो आप कर रहे हैं ये तीन ​गलतियां

साइबर कंपनी का बड़ा खुलासा

इन क्लोन ऐप्स को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. साइबर-सुरक्षा कंपनी ESET ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप के थर्ड-पार्टी, क्लोन्ड और अनाधिकारिक वर्जन स्पाईवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. 'GB Whatsapp' नाम के लोकप्रिय लेकिन क्लोन्ड थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप वर्जन की मदद से ना सिर्फ यूजर्स के चैट्स बल्कि उनकी वॉइस और वीडियो कॉल्स की जासूसी भी की जा रही है. यूजर्स को फौरन इस ऐप का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी गई है.

Facebook Warning: खतरे में हैं 10 लाख फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड, 400 ऐप्स चुरा रहीं डाटा

WhatsApp ने भी जारी किया था अलर्ट

वहीं अहम बात यह है कि पहले भी कई बार WhatsApp ने यूजर्स को यह सुझाव दिया था कि वे इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल न करें. इसके चलते कंपनी ने अनेकों अकाउंट्स को बंद भी किया था. इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इन क्लोन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लोगों के इस इस्तेमाल की अहम वजह थोड़े ज्यादा फीचर्स है और ज्यादा फीचर्स के चलते लोग अपनी ही सुरक्षा के साथ समझौता कर लेते हैं. 

हवाई जहाज से भी तेज दौड़ेगी यह ट्रेन, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

ऐॅप्स में होते हैं काफी झोल

आपको बता दें कि ये क्लोन ऐप्स असली ऐप्स में छेड़छाड़ कर बनाए जाते हैं और इस दौरान ही वे कुछ ज्यादा फीचर जोड़कर लोगों को आकर्षित करते हैं और फिर इसके जरिए ही लोगों की निजी जानकारी चुराने के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर सेंध लगाते हैं. ऐसे में इस खतरे से बचने के लिए केवल एक ही तरीका है कि तुरंत ही इन सभी ऐप्स को हटाया जाए. बेहतर यही होगा कि आप केवल ऑफिशियल ऐप से ही WhatsApp का इस्तेमाल करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement