टेक-ऑटो
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च किया है. उन्होंने 6जी टेस्ट बेड का ऐलान किया है.
डीएनए हिंदी: देश में 5G के ऐलान के 5 महीने बाद ही भारत 6G को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च किया और उन्होंने 6जी टेस्ट बेड का ऐलान किया है. 6G टेस्ट बेड के जरिए 6G के लिए टेक्निकल एडवांसमेंट और रिसर्च डेवलेपमेंट को तेज करने पर जोर दिया जाएगा.
यह वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है. 6G विजन के साथ, पीएम मोदी ने दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एक क्षेत्रीय कार्यालय का भी उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें- अमृतपाल के घर पहुंची पुलिस, मां-पत्नी से हो रही पूछताछ, कहां छिपा है खालिस्तान का पोस्टर बॉय?
6G टेस्ट बेड क्या है? 5 पॉइंट्स में समझिए
1. 6G टेस्टबेड एक मंच की तरह है जहां नई टेक्नोलॉजी को एक्सपर्ट्स आजमाते हैं.
2. 6G टेस्टबेड को खास तौर पर 6G के लिए नई टेक्नोलॉजी और रिसर्ज डेवलेपमेंट के लिए तैयार किया गया है. यह इंटनेट की दुनिया के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है.
3. यूजर्स को 5जी से भी तेज रफ्तार कैसे दी जाए, इसके लिए टेस्टिंग ग्राउंड 6G टेस्ट बेड ही है.
4. 6G टेस्टबेड के साथ, शोधकर्ता और डेवलपर वास्तविक दुनिया के नेटवर्क को प्रभावित किए बिना नियंत्रित वातावरण में नई तकनीकों का परीक्षण और मूल्यांकन कर सकते हैं.
5. कैसे 6G तकनीक काम करेगी, किन लोगों पर इसका असर होगा, इससे संबंधित सभी जरूरी परीक्षण, 6G टेस्ट बेड के जरिए किए जाएंगे.
5G से 6G की ओर बढ़ रहे हैं कदम
5G सेवाओं को औपचारिक रूप से पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर, 2022 को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के 6वें संस्करण में लॉन्च किया था. पीएम ने पहले कहा था कि भारत 2024 के अंत तक 5G सेवाओं के लिए 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर लेगा. वर्तमान में, Jio 5G सेवाओं को 400 से अधिक शहरों में शुरू किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.