Advertisement

Gmail Storage Full? ऐसे करें स्टोरेज फ्री, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा समाधान, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

अगर आपका Gmail स्टोरेज फुल हो गया है और आप एक्स्ट्रा स्पेस नहीं खरीदना चाहते, तो कुछ आसान ट्रिक्स से स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

Latest News
Gmail Storage Full? ऐसे करें स्टोरेज फ्री, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा समाधान, अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

Google Gmail Storage

Add DNA as a Preferred Source

गूगल अपने यूजर्स को 15GB तक का फ्री स्टोरेज देता है, जिसमें Gmail, Google Photos और Google Drive की फाइलें सेव होती हैं. लेकिन अक्सर यह स्टोरेज जल्दी भर जाता है, जिससे नए ईमेल नहीं आ पाते. ऐसे में या तो आपको अतिरिक्त स्टोरेज खरीदना पड़ता है या फिर अपने पुराने डेटा को डिलीट करके स्पेस खाली करना होता है. अगर आप पैसे खर्च किए बिना स्टोरेज को फ्री करना चाहते हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर यह काम कर सकते हैं.

1. अनरीड ईमेल को करें डिलीट
आपके Gmail इनबॉक्स में कई ऐसे ईमेल होंगे, जिन्हें आपने कभी पढ़ा भी नहीं होगा. ये ईमेल भी स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें हटाने के लिए:

  • Gmail ओपन करें और सर्च बार में 'is:unread' टाइप करें.
  • अब आपके सभी अनरीड ईमेल स्क्रीन पर दिखेंगे.
  • इन ईमेल को सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें.

2. पुराने और बेकार ईमेल हटाएं

  • Gmail में कई साल पुराने ईमेल पड़े होते हैं, जो अब किसी काम के नहीं होते.
  • इन्हें हटाने से स्टोरेज खाली हो सकता है.
  • इनमें से अनावश्यक ईमेल को सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें.
  • आप किसी खास कीवर्ड के साथ भी ईमेल सर्च करके उन्हें हटा सकते हैं.

3. बड़े साइज वाले ईमेल को करें डिलीट
अगर आपके मेलबॉक्स में भारी फाइल अटैचमेंट वाले ईमेल हैं, तो ये काफी स्पेस घेर सकते हैं. जो ईमेल जरूरी न हो, उसे सेलेक्ट करके डिलीट कर दें.

4. स्पैम और ट्रैश फोल्डर भी करें खाली

  • Gmail का स्पैम और ट्रैश फोल्डर भी स्टोरेज का हिस्सा होता है.
  • Spam और Trash फोल्डर में जाएं.
  • 'Empty Trash' और 'Delete all spam' ऑप्शन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Oppo Find N5: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, दमदार बैटरी और AI फीचर्स के साथ लॉन्च


अगर आपका Gmail स्टोरेज फुल हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन ट्रिक्स को अपनाकर आप बिना किसी खर्च के अपना स्टोरेज खाली कर सकते हैं और नए ईमेल के लिए जगह बना सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement