Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Hyundai VENUE N Line भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स 

Hyundai Venue N Line Launched: कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है.

Hyundai VENUE N Line भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Hyundai Motor India ने आज अपने N Line series के तहत अपनी दूसरी कार Hyundai VENUE N Line को भारत में 12.16 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में Hyundai ने देश में i20 N Line पेश की थी. नई एन लाइन वेन्यू को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मैटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं. इस वजह से एसयूवी का लुक बेहद आकर्षक दिखता है.इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर,स्पोर्टी बंपर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्किड प्लेट मौजूद हैं. Hyundai VENUE N Line में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है. एसयूवी को नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव कर सकेंगे. एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये है.

दो वैरिएंट किए लॉन्च 
हुंडई ने भारत में ऑल-न्यू वेन्यू एन लाइन लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 12.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. स्पोर्टियर एसयूवी पांच पेंट्स ऑप्शन के साथ अवेलेबल है जिसमें सिंगल और डुअल-टोन ऑप्शंस में पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे के साथ-साथ ब्लैक-पेंटेड रूफ के साथ थंडर ब्लू शामिल है. कंपनी के अनुसार हुंडई वेन्यू एन लाइन को दो वेरिएंट एन 6 और एन 8 के साथ लॉन्च हुई है. 

Hyundai Venue N Line 1

स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले किए नए अपडेट 
हुंडई वेन्यू एन लाइन में स्टैंडर्ड वेन्यू के मुकाबले में कुछ सटल अपडेट किए गए हैंै. जिसमें डार्क क्रोम में ग्रिल फिनिश, नए साइज का फ्रंट और रियर बंपर, एक काले रंग की छत और बाहरी रियर-व्यू मिरर, नए एन-स्पेक 16-इंच मिश्र अलॉय व्हील्स, एक डुअल-टिप एग्जॉस्ट शामिल हैंै. इसके अतिरिक्त, एसयूवी में फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ बंपर, डोर पैनल और रूफ रेल्स पर लाल रंग के इंसट्र्स मिलते हैं. इसके अलावा हुंडई ने ग्रिल, फ्रंट फेंडर और बूट पर एन लाइन का लोगो दिया है.    

Hyundai Venue N Line 2

कैसा है कार का इंटीरियर 
हुंडई एन लाइन में एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर है, सेंटर कंसोल, एयर-कॉन वेंट्स / कंट्रोल्स और ड्राइव मोड सेलेक्टर डायल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा, ब्रांड ने एन लाइन एसयूवी को नए लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ लाल सिलाई और एन लोगो दिया है. यहां तक ​​कि स्टीयरिंग व्हील और गियर स्टिक में समान एन लोगो और लाल रंग की सिलाई होगी. 

Hyundai Venue N Line 3

कार के नए फीचर्स
हुंडई वेन्यू एन लाइन नई फीचर्स के साथ आई है, जिसमें फोर-व्हीन डिस्क ब्रेक, स्पॉइलर, ट्यूनेड सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील, अपग्रेडेड एग्जॉस्ट पाइप, मल्टी-रिकॉर्डिंग विकल्पों के साथ डुअल-कैमरा डैशकैम, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और मेटल पैडल भी शामिल है. इसके अलावा, इसमें लगभग 30 सेफ्टी फीचर्स और 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हैं. बोनट के नीचे, हुंडई वेन्यू एन लाइन एक 999सीसी, तीन-सिलेंडर, टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन है जो 118 बीएचपी और 172 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस मोटर को सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement