Advertisement

Hyundai ने लॉन्च की Tucson 2022, 27.69 लाख रुपये से शुरू है कीमत

Hyundai 18 जुलाई से 50,000 रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी. नई टूसॉन को भारत के 125 शहरों में मौजूद 246 शोरूम पर बुक किया जा सकता है.

Hyundai ने लॉन्च की Tucson 2022, 27.69 लाख रुपये से शुरू है कीमत
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदीः कोरायाई कार कंपनी ह्यून्दे (Hyundai) भारत में नई पीढ़ी की 2022 ह्यून्दे टूसॉन (Hyundai Tucson 2022 Launch) को लॉन्च कर दिया है. कार को दो वेरिएंट्स - प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है जिनकी कीमत 27.69 लाख रुपये एक्स-शेरूम से शुरू होगी. ह्यून्दे 18 जुलाई से 50,000 रुपये की बुकिंग अमाउंट के साथ पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी थी. नई टूसॉन को भारत के 125 शहरों में मौजूद 246 शोरूम पर बुक किया जा सकता है.

नई टूसॉन 4,630 मिमी लंबी, 1,865 मिमी चैड़ी और 1,665 मिमी लंबी है. कार का व्हीलबेस 2,755 मिमी है और इसमें 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. नई टूसॉन में कंपनी की नई सेंसुअल स्पोर्टीनेस डिजाइन भाषा साफ नजर आती है और कार पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखती है. इसमें पैरामीट्रिक ज्वेल डिजाइन ग्रिल लगी है, जिसमें एल-आकार वाले एलईडी डीआरएलएस दोनों तरफ गहरे रंग का क्रोम फिनिश के साथ आती हैं.

Air Fare Rules में हुआ बड़ा बदलाव, आम लोगों पर कैसे पड़ सकता है असर

कार में 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आई है और कंपनी ने इसमें ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक भी दी है. अन्य फीचर्स में गूगल और एलेक्सा होम-टू-कार इंटीग्रेशन, बोस साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं. इसके अलावा केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ 360-डिग्री कैमरा और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी हैं.

स्वतंत्रता दिवस से पहले छुट्टियों पर क्यों खुले रहेंगे पोस्ट ऑफिस, जानें यहां 

पॉवर की बात करें तो कार का नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी और 192 एनएम बनाता है और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन 184 बीएचपी और 416 एनएम बनाता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. डीजल को एक ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल भी मिला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement