Advertisement

Grok 3 Launch: एलॉन मस्क ने लॉन्च किया धरती का सबसे ताकतवर AI, चीन के DeepSeek की अब खैर नहीं

जानकारों के मुताबिक Grok-3 अभी तक का सबसे स्मार्ट और ताकतवर AI है. इसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये विश्व भर से सबसे प्रसिद्ध एआई साबित होने वाला है. पढ़िए रिपोर्ट.

Latest News
Grok 3 Launch: एलॉन मस्क ने लॉन्च किया धरती का सबसे ताकतवर AI, चीन के DeepSeek की अब खैर नहीं

X CEO एलन मस्क.

Add DNA as a Preferred Source

Grok 3 launch: टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क की ओर से दुनिया का सबसे ताकतवर AI बॉट लॉन्च किया है.  इस AI का नाम Grok 3 रखा गया है. इस स्मार्ट एआई को ऐसे समय में लाया गया है जब पूरी दुनिया में एआई को लेकर एक होड़ मची हुई है. साथ ही बड़ी कंपनियों के बीच इसको लेकर मुकाबला अपने चरम पर है. आपको बताते चलें कि कुछ दिनो पहले ही एलन मस्क की तरफ से OpenAI को खरीदने की कवायद चली थी. हालांकि उसके मालिक Sam Altman ने इसे बेचने से मना कर दिया था. इस घटना के बाद से दोनों टेक कंपनियों के बीच शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई है. 

दुनिया का सबसे ताकतवर AI
आपको बताते चलें कि एलन मस्क की पहचान OpenAI की फॉउंडरों में से एक की भी है. OpenAI की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. बाद में Elon Musk इसका हिस्सा नहीं रहे थे. अब उन्होंने निर्णय लिया है कि वो खुद ही अपना AI मंच के निर्माण की घोषणा की है. इस मंच का नाम उन्होंने Grok रखा है. उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की है. इसके आने के बाद से AI की दुनिया में एक नई होड़ शुरू होने वाला है. इसको लेकर का दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

AI की दुनिया में नया होड़
जानकारों के मुताबिक Grok-3 अभी तक का सबसे स्मार्ट और ताकतवर AI है. इसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये विश्व भर से सबसे प्रसिद्ध एआई साबित होने वाला है. आपको बताते चलें कि चीन का AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ था. इसे बेहद कम लागत के साथ बनाया गया था. आपको बता दें Grok 3 को लॉन्च किया जा चुका है. एलॉन मस्क की ओर से दावा किया गया है कि ये विश्व का सबसे समृद्ध AI है. इसकी सहायत लेकर कोडिंग और लाइव गेम्स जैसी तमाम चीजों का निर्माण किया जा सकता है. कुछ ही दिनों के बाद Grok-3 के नए प्रारूप को निकाला जा सकता है. इसका API वाला प्रारूप भी शीघ्र ही बाजार में आएगा. इस AI बॉट को प्रीमियम यूजर्स की भी व्यवस्था भी होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement