Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'आज आपने सत्ता के सिस्टम को पटक दिया', Vinesh Phogat की जीत पर बधाई देते Rahul Gandhi ने सरकार पर साधा निशाना

Vinesh Phogat in Olympics Final: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा मुकाबले के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है.

'आज आपने सत्ता के सिस्टम को पटक दिया', Vinesh Phogat की जीत पर बधाई देते Rahul Gandhi ने सरकार पर साध�ा निशाना
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Vinesh Phogat in Olympics Final: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मंगलवार की रात पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में कमाल कर दिया. विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी पटखनी दी. इसके साथ ही विनेश ने ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान होने का इतिहास रच दिया. फाइनल में प्रवेश के साथ ही विनेश का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. उनकी इस सफलता के लिए हर तरफ से बधाई मिल रही है, जिसमें राजनेता भी शामिल हैं. ऐसे में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने विनेश को बधाई देते हुए उस सिस्टम पर भी सवाल खड़ा कर दिया है, जिसके चलते विनेश और उनके साथी पहलवानों को ओलंपिक से पहले लंबे समय तक दिल्ली के जंतर-मंतर के बाहर धरने पर बैठना पड़ा था. राहुल ने विनेश को बधाई देते हुए इसे सत्ता के सिस्टम को उनकी तरफ से पटखनी बताया है.


यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: कब और कहां देख सकते हैं विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला, भारत में इस समय देख सकेंगे लाइव


'नीयत-काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को जवाब'

रायबरेली से कांग्रेस सांसद व पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर विनेश फोगाट को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. विनेश और उनके साथियों के संघर्ष को झुठलाने, उनकी नीयत-काबिलियत पर सवाल खड़े करने वालों को जवाब मिल चुका है. आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा सिस्टम धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैंपियंस ऐसे ही अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.'


यह भी पढ़ें- कौन हैं Vinesh Phogat, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में रचा इतिहास 


प्रियंका-अखिलेश ने भी बधाई देते हुए याद किया संघर्ष

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी विनेश को बधाई देते हुए उनका संघर्ष याद किया. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,' शाबाश विनेश फोगाट, मैं जानती हूं कि आपके लिए यह सिर्फ ओ​लंपिक का कठिन मुकाबला भर नहीं है. आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है. आज पूरी दुनिया आपके हाथों में लहराता हुआ तिरंगा देख रही है. आप इस देश का गौरव हैं और हमेशा रहेंगी. खूब शुभकामनाएं. 

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसे विनेश की मानसिक जीत बताते हुए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की खेल में ही नहीं ये उनके लिए बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. फाइनल में पहुंचने पर उन्हें और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई. फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं.'


यह भी पढ़ें- ऐसा लगा कि Vinesh Phogat ने बृजभूषण शरण सिंह को अपनी धोबी पछाड़ से चारों खाने चित्त कर दिया हो 


बहन बबीता ने भी दी शुभकामनाएं

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता महिला पहलवान बबीता फोगाट की उनके साथ बेहद तनातनी हुई थी. पहलवान से राजनेता बन चुकीं बबीता और विनेश आपस में चचेरी बहन भी हैं, लेकिन उस घटना ने दोनों के बीच दूरी पैदा कर दी थी. बबीता ने भी अब विनेश को बधाई दी है. बबीता ने एक्स पर लिखा,'महिला कुश्ती के ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. Go For Gold, फाइनल में जीत के अनंत शुभकामनाएं.'


यह भी पढ़ें-  सिस्टम से हारने वाली Vinesh Phogat ने दिल जीत लिया, Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ लहराया था परचम


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर लिखा, 'पेरिस ओलंपिक-2024 की महिला फ्रीस्टाइल 50KG कुश्ती के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक विजय से फाइनल में पहुंचने वाली सुप्रसिद्ध भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जी को हार्दिक बधाई. स्वर्णिम विजय अभियान अनवरत चलता रहे, यही कामना है. जय हिंद.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement