Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: जोस बटलर ने ऐसा क्या किया कि युवराज सिंह हो गए मुरीद?

युवराज ने बटलर की ईमानदारी की तारीफ की है.

Latest News
IPL 2022: जोस बटलर ने ऐसा क्या किया कि युवराज सिंह हो गए मुरीद?

जोस बटलर की ईमानदारी चर्चा का विषय बन गई. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 24वां मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की फील्डिंग साइड से कुछ ऐसा हुआ कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह मुरीद हो गए. 

युवराज ने बटलर की ईमानदारी की तारीफ करते हुए लिखा, क्रिकेट के खेल में अभी भी हमारे पास कुछ जेंटलमैन हैं. दूसरे खिलाड़ियों को जोस बटलर से सीखना चाहिए. खास तौर पर उनके टीम मेट्स को प्रेरणा लेनी चाहिए. 

बड़ा खुलासा: Pakistan ने क्रिकेटर्स की पत्नियों को 'नजर रखने' के लिए भेजा था भारत

जोस बटलर ने क्या किया?
दरअसल, यह वाकया 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला. जिमी नीशम ने हार्दिक पांड्या को गेंद डाली तो हार्दिक ने इसे लॉन्ग-ऑन की ओर घुमा दिया लेकिन यहां खड़े बटलर ने डाइव लगा दी. बटलर ने गेंद को बाउंड्री से बाहर रखने की कोशिश की लेकिन यह उनके बाएं हाथ से टकरा गई. 

बटलर असमंजस की स्थिति में थे. इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर की ओर इशारा करते हुए इसे चेक करने को कहा. बटलर का आगे बढ़कर ऐसा कदम उठाना क्रिकेटप्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया. क्रिकेट फैंस उनकी स्पोर्ट्समैनशिप की तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह भी उनकी खेल भावना के मुरीद हो गए हैं. 

बहरहाल मैच की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन ठोके. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 52 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के ठोक नाबाद 87 रन जड़े. अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए. 

लड़की ने लिखा- आरसीबी को IPL ट्रॉफी नहीं, तब तक शादी नहीं...अमित मिश्रा के कमेंट ने लूटी महफिल 

यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement