Advertisement

IPL 2022: आईपीएल की संभावित डेट्स सामने आईं, हो सकते हैं ये बदलाव

पिछले सीजन तक 60 मैच आयोजित किए गए थे. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 74 की जा सकती है.

Latest News
IPL 2022: आईपीएल की संभावित डेट्स सामने आईं, हो सकते हैं ये बदलाव

ipl

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आईपीएल के अगले सीजन में रोमांच बढ़ना तय है क्योंकि अगले सीजन में दो नई टीमें मुकाबला करती नजर आएंगी. अहमदाबाद और लखनऊ के आने से कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, आईपीएल की संभावित डेट्स सामने आ चुकी हैं. कहा जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल से हो सकती है. इसकी शुरुआत चेन्नई से होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सीजन 15 की डेट्स लगभग फाइनल हो चुकी हैं. अब इसे फ्रेंचाइजी, स्टेट बोर्ड्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स से साझा किया जाएगा. यदि उनकी ओर से कोई आपत्ति नहीं आती है, तो अप्रैल के पहले हफ्ते से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसका फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है.

ये हो सकते हैं बदलाव
चूंकि आईपीएल में नई टीमें जुड़ चुकी हैं, ऐसे में मुकाबलों की संख्या में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है. पिछले सीजन तक 60 मैच आयोजित किए गए थे. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 74 की जा सकती है. हर टीम को 14 लीग मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. जिसमें 7 मैच घरेलू मैदानों पर हो सकते हैं.


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही कहा था, आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. वह क्षण बहुत दूर नहीं है. आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने से यह पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होगा.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement